
Stock Market: ग्लोबल बाजारों से मिले कमजोर संकेत और बिहार विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों ने आज भारतीय शेयर बाजार को बड़े झटके दिए। बाजार खुलते ही बिकवाली तेज हुई, जिससे निफ्टी करीब 80 अंक लुढ़ककर 25,800 के नीचे चला गया। सेंसेक्स भी 254 अंक गिरकर 84,225 पर कारोबार करता दिखा। बैंक निफ्टी में लगभग 100अंकों की गिरावट ने बाजार की कमजोरी को और गहरा किया।
सेक्टर्स में दबाव, कुछ दिग्गज शेयरों में छलांग
बाजार में गिरावट के बीच भी बीएसई के टॉप 30में 13शेयर हरे निशान पर रहे। एशियन पेंट्स और ट्रेंट जैसे शेयरों ने सबसे बेहतर प्रदर्शन किया। वहीं 17शेयर लाल निशान में फिसल गए। टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल (TMCV) के शेयर में 3%से अधिक की गिरावट ने ऑटो सेक्टर पर दबाव बढ़ाया। आईटी, एफएमसीजी और ऑटो सेक्टर लाल निशान में रहे, जबकि पीएसयू और प्राइवेट बैंकों में खरीदारी देखने को मिली।
अमेरिका में दिसंबर फेड रेट कट की उम्मीद कम होने से एशियाई बाजारों में भारी गिरावट दर्ज की गई, जिसका सीधा असर भारतीय बाजारों पर पड़ा। वहीं, बिहार चुनाव के शुरुआती रुझानों में एनडीए आगे तो दिख रही है, लेकिन आरजेडी भी कड़ी चुनौती दे रही है। यह राजनीतिक अनिश्चितता बाजार में अस्थिरता बढ़ाने का एक अहम कारण बनी।
कुछ शेयर गिरे, कई में शानदार तेजी
सोनाटा सॉफ्टवेयर और तिलकनगर इंडस्ट्रीज के शेयर 5% तक टूटे, जबकि एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स में 2.5% की गिरावट रही। आईटीआई के शेयर भी 2% फिसले। दूसरी ओर, सुबह 9.50 बजे स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स में क्रमशः 43 और 100 अंकों की उछाल दिखाई दी। मूथूट फाइनेंस में 9% से अधिक की तेजी, जुबिलेंट फूडवर्क्स में 8% की छलांग और बीडीएल के शेयरों में 5% से ज्यादा की बढ़त देखी गई। छोटे शेयरों में Expleo Solutions 16%, मैन इंडस्ट्रीज 14% और Transformers & Rectifiers ने 10% का अपर सर्किट लगाया।
Leave a comment