पाकिस्तान की शॉर्ट टर्म महंगाई दर पहुंची 42 फीसदी, रोजमर्रा की चीजों के दामों ने छूआ आसमान

पाकिस्तान की शॉर्ट टर्म महंगाई दर पहुंची 42 फीसदी, रोजमर्रा की चीजों के दामों ने छूआ आसमान

Pakistan news: पाकिस्तान में महंगाई ने सारे रिकोर्ड तोड़ दिए है। इसको लेकर पाकिस्तान ब्यूरो ऑफ स्टेटिस्टिक्स ने शॉर्ट टर्म के आकंडे जारी किए है। जिसमें महंगाई दर 42 फीसदी के हाई पर पहुंच चुकी है। इस महंगाई से आम जनता का जीवन जीना दूभर हो गया है। बताया जा रहा है कि ये पिछले साल के मुकाबले 1100 फीयृसदी तक महंगा हुआ है।

जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान में शॉर्ट टर्म महंगाई दर 42 फीसदी के हाई पर पहुंच चुकी है। वहीं सबसे ज्यादा महंगाई की मार गैस की कीमतों पर पड़ी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, Pakistan Short Term Inflation 42 फीसदी दर्ज की गई है, जो कि बीते 4 महीनों में सबसे ज्यादा है।PBS के आंकड़ों के अनुसार, बीते सप्ताह की तुलना में पाकिस्तान में 25 जरूरी चीजों के दाम बढ़े है। वहीं 13 रोजमर्रा के इस्तेमाल की वस्तुओं के भाव कम हुए हैं।

इस आंकड़ों के सामने आने के बाद साफ हो गया है कि पाकिस्तान में अभी हालात बद-से-बदतर बने हुए हैं। गैस की कीमतों से लेकर और रोजमर्रा के इस्तेमाल की चीजों के दाम आसमान छू रहे है। इनमें आटा, चीनी, चाय, चिकन और चावल समेत कई जरूरी चीजें शामिल हैं।

सामानों के दाम में बढ़ोतरी

 

  • गैस की कीमत 480 फीसदी
  • चाय पैकेट 8.9 फीसदी
  • चिकन 4 फीसदी
  • नमक पाउडर 2.9 फीसदी
  • गेहूं का आटा 2.6 फीसदी
  • आलू 2 फीसदी
  • प्याज 36 फीसदी गिरी
  • टमाटर 14 फीसदी
  • सरसों का तेल 4 फीसदी
  • घी 2 फीसदी तक सस्ती

 

 PBS द्वारा जारी किए गए शॉर्ट टर्म महंगाई दर के आंकड़ें

 

  • Pakistan Inflation Rate 41.9 फीसदी दर्ज
  • गैस की कीमतें 1100 फीसदी बढ़ीं
  • सिगरेट की कीमत में 94.5 फीसदी का उछाल
  • गेहूं का आटा 86.4 फीसदी महंगा
  • टूटे बासमती चावल में 76.7 फीसदी का उछाल
  • मिर्च पाउडर का भाव 81.7 फीसदी महंगा
  • चाय 54.6 फीसदी का उछाल
  • गुर व चीनी क्रमश: 51 फीसदी

Leave a comment