Indian Drug: मसालों के बाद अब दवाओं पर भी संकट, पड़ोसी देश ने इस इंजेक्शन पर लगाया बैन

Indian Drug: मसालों के बाद अब दवाओं पर भी संकट, पड़ोसी देश ने इस इंजेक्शन पर लगाया बैन

Zydus Lifesciences: हाल ही में भारत के प्रमुख मसाला ब्रांड दुनिया के कई देशों में नियामकीय कार्रवाई में फंस गए थे। अब भारतीय दवाओं पर भी उंगलियां उठने लगी हैं। वहीं अब पड़ोसी देश नेपाल ने जायडस लाइफसाइंसेज की बायोटैक्स 1gm पर प्रतिबंध लगा दिया है। नेपाल के औषधि प्रशासन विभाग ने कहा है कि यह इंजेक्शन उत्पादन मानकों पर खरा नहीं उतरा और लैब टेस्ट में फेल हो गया। नेपाल में इस इंजेक्शन की बिक्री और वितरण पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। हालांकि, जायडस लाइफसाइंसेज ने अपने इंजेक्शन को पूरी तरह से सुरक्षित बताया है।

इंजेक्शन का बैच लैब टेस्ट में हो गया फेल

द काठमांडू पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन विभाग ने बायोटैक्स 1 ग्राम इंजेक्शन को लेकर स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं जताई हैं। उनके मुताबिक इस इंजेक्शन का बैच F300460 लैब टेस्ट में फेल हो गया है। इससे मरीजों को नुकसान हो सकता है। इसलिए, इंजेक्शन निर्माता कंपनियों, आयातकों और वितरकों को इस बिक्री और आपूर्ति को तत्काल प्रभाव से रोकने का आदेश दिया गया है। इस इंजेक्शन का निर्माण अहमदाबाद स्थित ज़ाइडस हेल्थकेयर लिमिटेड द्वारा किया गया है।

दवाओं की नहीं होगी कमी, कई उत्पाद उपलब्ध 

औषधि प्रशासन विभाग (डीडीए) के प्रवक्ता प्रमोद केसी ने बताया कि जांच के बाद पता चला कि यह इंजेक्शन सुरक्षित नहीं है। बायोटैक्स 1 ग्राम का उपयोग मस्तिष्क, फेफड़े, कान, त्वचा, कोमल ऊतकों, हड्डियों, रक्त और हृदय में संक्रमण को कम करने के लिए किया जाता है। इसके अलावा इसका उपयोग सर्जरी के दौरान भी किया जाता है। हालाँकि, बाज़ार में ऐसे ही इंजेक्शन उपलब्ध हैं। इसलिए इलाज के दौरान इसकी कमी महसूस नहीं होगी।

जायडस लाइफसाइंसेज ने सभी आरोपों से किया है इनकार

उधर, भारतीय दवा कंपनी जायडस लाइफसाइंसेज ने इन सभी आरोपों से इनकार किया है। कंपनी ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि यह रिपोर्ट भ्रामक और गलत है। उनका उत्पाद पूरी तरह से सुरक्षित है। डीडीए ने इंजेक्शन के साथ दिए जाने वाले स्टेराइल पानी की मात्रा को लेकर आपत्ति जताई थी। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि यह एक तरह की गलतफहमी है। हम 2018 से नेपाल के बाजार में गुणवत्तापूर्ण दवाएं बेच रहे हैं।

 

Leave a comment