टेस्ट सीरीज से बुमराह हुए बाहर

टेस्ट सीरीज से बुमराह हुए बाहर

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को झटका लगा है टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह घरेलू टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं।

टीम इंडिया को जिस बात का डर था आखिर वही हुआ। भारतीय टीम के फास्ट बोलिंग अटैक की अगुवाई कर रहे जसप्रीत बुमराह को कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में 'दुनिया में सबसे पूर्ण बोलर' बताया था। बुमराह की लोअर बैक में मामूली सा स्ट्रेस फ्रैक्चर दिखाई दिया और इसके चलते वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की आगामी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए। बीसीसीआई के मुताबिक बुमराह की यह चोट रूटीन रेडियोलॉजिकल स्क्रीनिंग के दौरान उजागर हुई।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए 25 साल के जसप्रीत बुमराह की जगह उमेश यादव को भारतीय स्क्वॉड में लाया गया है। T20 सीरीज 1-1 से बराबर कर अफ्रीकी टीम ने टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया पर दबाव बना दिया है।

बीसीसीआई के मुताबिक, 'बुमराह को पीठ के निचले हिस्से में हल्का फ्रैक्चर है और इसी कारण वह दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाली गांधी-मंडेला सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी इस चोट का पता रोजमर्रा की जांच में चला। वह एनसीए में अपनी चोट पर काम करेंगे और बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे।

Leave a comment