पिछले चार दिनों से पाकिस्तान के गिरफ्त में BSF जवान, गलती से पार कर गया था सीमा

पिछले चार दिनों से पाकिस्तान के गिरफ्त में BSF जवान, गलती से पार कर गया था सीमा

Pak Army Arrest BSF Jawan: पहलगाम हमले के बाद एक ओर जहां भारत और पाकिस्तान के बीच में टेंशन बढ़ी हुई है। तो वहीं, एक BSFका जवान पिछले 4 दिनों से पाक सेना के गिरफ्त में फंसा हुआ है। दरअसल, पहलगाम हमले के अगले दिन ही बीएसएफ जवान गलती से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर गया था। जिसके बाद पाकिस्तानी रेंजर्स ने उसे बंदी बना लिया। जवान की पहचान पर्णब कुमार शॉ के रूप में हुई है। हालांकि, भारत के द्वारा BSFकी रिहाई को लेकर लगातार कोशिश की जा रही है लेकिन पाकिस्तान की ओर से कोई सकारात्मक संकेत नहीं मिले हैं। इस मामले में BSFके एक अधिकारी ने कहा, "बुधवार दोपहर से हम पाकिस्तान की ओर से किसी सकारात्मक कदम की प्रतीक्षा कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है।"

पाकिस्तान नहीं दिख रहा सकारात्मक

पश्चिम बंगाल के हुगली के रहने वाले पर्णब कुमार शॉ बुधवार को गलती से इंटरनेशनल बॉर्डर पार करके पाकिस्तान में दाखिल हो गए थे। पाकिस्तानी रेंजर्स ने उन्हें गिरफ्तार करके एक फोटो भी साझा की थी। जिसके बाद पिछले चार दिनों से BSFजवान को वापस लाने की कोशिश की जा रही है। लेकिन पाकिस्तान की ओर से कोई भी सकारात्मक सकेंत नहीं मिल रहे हैं। दोनों ही सेना के द्वारा तीन बार बैठक की जा चुकी है। एक BSFअधिकारी ने इस मामले में कहा, , "हमने तय स्थल पर झंडा उठाकर प्रोटोकॉल के तहत बैठक के लिए उपस्थिति दर्ज कराई, लेकिन शुरू में पाकिस्तान रेंजर्स की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। बाद में दोपहर में वे आए और सवाल किया कि जब स्थिति स्पष्ट है तो बैठक क्यों बुलाई गई है।" उन्होंने आगे बताया, "पाकिस्तानी रेंजर्स ने सूचित किया कि वे अपने वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश का इंतजार कर रहे हैं। एक बार फिर बातचीत बिना किसी नतीजे के समाप्त हो गई।"

भारत-पाक के बीच स्थिति तनावपूर्ण

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने कायरतापूर्ण हमला करके 26 पर्यटकों की जान ले ली थी। इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कदम उठाए। इसमें सिंधु जल समझौते को रद्द करना सबसे बड़ा फैसला था। इसके अलावा भारत में रहने वाले सभी पाकिस्तानियों को तय समय में देश छोड़ने का भी आदेश दे दिया गया है। दोनों देशों की सेना लगातार युद्ध की तैयारी कर रही है। वहीं, जम्मू कश्मीर के रहने वाले कई आतंकियों के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जा रही है। अभीतक सेना ने कुल 10 आतंकियों के घरों को मलबे में तब्दील कर दिया है।

Leave a comment