
King Charles III: ब्रिटेन के किंग चार्ल्स IIIकैंसर से जूझ रहे हैं। बकिंघम पैलेस की ओर से जानकारी दी गई है। जारी हुए बयान में बकिंघम पैलेस की ओर से कहा गया है कि किंग चार्ल्स तृतीय एक प्रकार के कैंसर से जूझ रहा है। प्रोस्टेट ग्रंथि की जांच में उनके कैंसर से पीड़ित होने का पता चला है। लेकिन कैंसर किस प्रकार है इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है और शरीर के किस हिस्से में है अभी ये भी स्पष्ट नहीं है।
बयान में आगे कहा गया है कि नियमित इलाज के दौरान किंग चार्ल्स में कैंसर का पता चला है। जिसकी वजह से डॉक्टर्स ने किंग चार्ल्स से किसी भी तरह के सार्वजनिक कामकाज से दूर रहने की हिदायत दी है। लेकिन, इस दौरान वो राजकीय कामकाज करते रहेंगे।
पीएम ऋषि सुनक ने की प्रार्थना
वहीं किंग चार्ल्स के कैंसर के पीड़ित होने की खबर पर ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने उनके जल्दी ठीक होने की कामना की है। ऋषि सुनक ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कहा कि मुझे कोई संदेह नहीं कि वो जल्दी ही पूरी ताकत से लौटेंगे। मुझे पता है कि पूरा देश उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहा है।
'मैं उनके बारे में चिंतित हूं'
दूसरी तरफ लास वेगास में यात्रा कर रहे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि उन्हें अभी-अभी चार्ल्स के कैंसर के पीड़ित होने के बारे में पता चला है और उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वह उनसे बात करेंगे, "भगवान ने चाहा।" बाइडन ने संवाददाताओं से कहा, ''मैं उनके बारे में चिंतित हूं।'' राष्ट्रपति ने बाद में एक्स पर पोस्ट किया “कैंसर के निदान, उपचार और जीवित रहने के लिए आशा और पूर्ण साहस की आवश्यकता होती है। जिल और मैं यूनाइटेड किंगडम के लोगों के साथ मिलकर प्रार्थना करते हैं कि महामहिम शीघ्र और पूर्ण रूप से स्वस्थ हो जाएं।''
Leave a comment