
नई दिल्ली: ब्राजील में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां एक सवारियों से भरी मिनी बस ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई। साथ ही छह लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायल को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया। साथ ही इस घटना की जांच में जुट गई।
अधिकारियों के मुताबिक, यह हादसा पूर्वोत्तर राज्य बाहिया में उस समय हुआ जब तटीय यात्रा से पर्यटकों को ले जा रही एक मिनी बस ट्रक से टकरा गई। ये हादसा रविवार यानि 7 जनवरी की देर रात करीब रात को साढ़े दस बजे हुआ।
स्थानीय अखबार के मुताबिक, सवारियों से भरी एक मिनी बस बाहिया के उत्तरी तट पर पर्यटक ग्वाराजुबा समुद्र तट की यात्रा के बाद वापस जैकोबिना की तरफ आ रही थी। तभी सामने से आ रहे ट्रक और बस में जबरदस्त भिड़त हो गई। इस हादसे में करीब 25 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही आधा दर्जन लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही राहत बचाव टीम मौके पर पहुंची और घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया।
जैकोबिना में 3 दिन का शोक
इस हादसे के बाद जैकोबिना की नगर पालिका ने तीन दिनों के शोक का ऐलान किया है। साथ ही उन्होंने शहर के जिम्नेजियम में पीड़ितों के लिए एक सामूहिक जागरण का आयोजन कर रही है।
Leave a comment