पश्चिम बंगाल की यात्रा...दुर्गा पूजा में भी हुए शामिल, जानें क्या है पेले का भारत कनेक्शन

नई दिल्ली: फुटबॉल को लेकर दुनियाभर का नजरिया बदलने वाले महान फुटबॉलर पेले ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। ब्राजील के फुटबॉलर के निधन से भारत में भी गम का माहौल है। दुनियाभर की ही तरह भारत में भी पेले के करोड़ों फैंस हैं। पश्चिम बंगाल की यात्रा और दुर्गा पूजा में शामिल होना पेले का भारत प्रेम दर्शाता है। उनका भारत से खास लगाव किसी से छुपा नहीं है।
1977 वो साल था जब पेले ने भारत की जमीन पर पहली बार कदम रखा था। इसी साल उन्होंने 24 सितंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में मोहन बागान के खिलाफ मैच खेला था। तब वह न्यूयॉर्क कोस्मोस टीम की तरफ से मैदान में उतरे थे। दर्शकों से खचाखच भरा ईडन गार्डन्स में ये मुकाबला बेहद दिलचस्प रहा था।
तीन बार फीफा वर्ल्ड कप जीतने वाले पेले को मोहन बागान के खिलाड़ियों ने ऐसा घेरा कि वो गोल ही नहीं कर पाए। इस मुकाबले में मोहन बागान के खिलाड़ियों को सफलता मिली थी। उस समय मोहन बागान ने यह मैच 2-1 से लगभग जीत ही लिया था, लेकिन विवादित पेनल्टी से कोस्मोस टीम ने गोल कर मैच 2-2 से ड्रॉ करा दिया था।
हिंदी सिनेमा में हुआ पेले का जिक्र
भारत में फुटबॉलर पेले का क्रेज इस कदर था कि बॉलीवुड फिल्मों में तक उनका जिक्र किया गया। इस मैच के दो साल बाद यानी 1979 में अमोल पालेकर की फिल्म 'गोलमाल' रिलीज हुई थी। उसमें भी इस बात का जिक्र किया गया। फिल्म में अमोल पालेकर जब उत्पल दत्त को जॉब के लिए इंटरव्यू देते हैं, तो 'ब्लैक पर्ल' के बारे में बताते हुए कहते हैं, 'सुना है कलकत्ता में करीब 30-40 हजार पागल उनके दर्शन करने आधी रात को दमदम एयरपोर्ट पहुंच गए थे।'
1977 के बाद 2015 में भी भारत आए थे पेले
भारत में मुकाबला खेलने के बाद 7 साल पहले 2015 में पेले भारत आए थे। इस दौरान उन्होंने भारत में एक हफ्ते का समय बिताया था। भारत यात्रा के दौरान पेले पश्चिम बंगाल भी पहुंचे थे, जहां उन्होंने दुर्गा पूजा में हिस्सा भी लिया। साथ ही उसी दौरान फुटबॉल टूर्नामेंट इंडियन सुपर लीग भी कराया गया था। उस दौरान पेले ने कुछ मैच भी देखे थे।
Leave a comment