IPL के तर्ज पर बिहार लीग का होगा आयोजन, वैभव और ईशान किशन जैसे खिलाड़ी खेलते आएंगे नजर

IPL के तर्ज पर बिहार लीग का होगा आयोजन, वैभव और ईशान किशन जैसे खिलाड़ी खेलते आएंगे नजर

Bihar Premier League: बिहार में क्रिकेट को बढ़ावा देने और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को एक मंच देने के लिए जल्द ही इंडियन प्रीमियर लीग के तर्ज पर बिहार प्रीमियर लीग करवाया जाएगा। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने BPLको लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली है। इस लीग में अन्य राज्यों से खेलने वाले लेकिन मूल रूप से बिहार के रहने वाले ईशान किशन, आकाशदीप और मकेश कुमार जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा। इसके लिए BPLकी गवर्निंग काउंसिल BCCIके पास एक प्रस्ताव भेजने वाली है। इस प्रस्ताव में BCCIसे यह आग्रह किया जाएगा कि जो खिलाड़ी हैं बिहार के लेकिन अभी किसी अन्य राज्य से खेलते हैं, उन्हें BPLखेलने की अनुमति दी जाए। हालांकि, इस लीग में IPL2025 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए अपने बल्ले से जलवा बिखरने वाले वैभव सूर्यवंशी भी मैदान पर दिखेंगे। बता दें, बीपीएल का आयोजन 1 जून से 25 जून 2025 तक होगा।

IPLके तर्ज पर होगा BPL

बीपीएल का आयोजन पूरी तरह आईपीएल के तर्ज पर होगा। IPLके जैसे ही BPLमें हर मैच 20 ओवर का होगा। साथ ही 6 टीमों के नाम भी तय कर लिए गए हैं। इनके छह टीमों के नाम शाहाबाद सुल्तान्स, पाटलिपुत्र पैंथर्स, मिथिला किंग्स, अंगिका टागर्स, मगथ मास्टर्स और सीमांचल सोल्जर्स रखा गया है। बीपीएल गवर्निंग काउंसिल प्रदेश के सौ से अधिक खिलाड़ियों का बेस प्राइस तय करेगी। फिर फ्रेंचाइजी ऑक्शन में हिस्सा लेकर खिलाड़ियों का चयन करेंगे। टीमों का बजट तीन करोड़ रखा गया है। हालांकि, इतने कम बजट होने के बाद भी ईशान किशन, मुकेश कुमार और आकाशदीप जैसे खिलाड़ियों का इस लीग में खेलने की उम्मीद है। इसके साथ ही आईपीएल में नेट अभ्यास में शामिल होने वाले शाकिब हुसैन, अनुकूल राय, अनुनय नारायण सिंह और बिपिन कुमार सिंह जैसे खिलाड़ी भी BPLमें शामिल होंगे। गौरतलब है कि JioCinema पर BPLके सभी मैच प्रसारित किए जाएंगे।

वैभव सूर्यवंशी दिखेंगे मैदान में...

BPLको प्रभावशाली बनाने के लिए वैभव सूर्यवंशी को पहले कई मैचों में खिलाने की योजना है। दरअसल, 24 जून से U-19 क्रिकेट टीम का विदेश दौरा है। इस वक्त वैभव बेंगलुरु NCA कैंप में रह रहे हैं। हालांकि, BCCI के नियम के अनुसार, राज्य क्रिकेट बोर्ड किसी महत्वपूर्ण मैच के लिए अपने खिलाड़ी को बुला सकता है। ऐसे में यह तय है कि शुरुवाती मुकाबलों में वैभव खेलते दिख जाएंगे। IPL 2025 में वैभव ने अपने प्रदर्शन से पूरी दुनिया को चौंका दिया। बिहार क्रिकेट इतिहास में BPLजैसा पहला कोई इंवेंट नहीं हुआ है। हालांकि, सभा मैच पटना में ही खेले जाएंगे। इससे जरूर बिहार के लोगों को निराशा हाथ लगेगी।

Leave a comment