
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रस कंगना रनौत अपनी फिल्मों को लेकर अक्सर चर्चा में बनी रहती है। वहीं एक बार फिर कंगना फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर छाई हुई है। बता दें कि कंगना से अपने इंस्टाग्राम पर अपनी फिल्म इमरजेंसी का पहला लुक शेयर किया है जिसमें वह इंदिरा गांधी का किरदार निभाती नजर आ रही है। हालांकि उन लुक में कंगना बिलकुल भी पहचान में नहीं आ रही है।
दरअसल पिछले काफी समय से कंगना की फिल्म 'इमरजेंसी' का इंतजार करने वाले के लिए खुशखबरी है।कंगना की फिल्म इमरजेंसी का एक वीडियों सामने आया है जिसमें वो भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं। कंगना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म से अपना पहला लुक शेयर करते हुए वीडियो पोस्ट किया है जिसे उन्होंने कैप्शन दिया है- 'पेश है जिसे सर कहा जाता था'। वीडियों की शुरूआत एक फोन की रिंग से होती है जिसके बाद एक शख्स कंगना के पास आ कह कहता है कि अमेरिका का राष्ट्रपति जब आसे फोन पर बात करे तो क्या वो आपको मैडम कह कर बुला सकतें है। जिसका जबाव देते हुए कंगना कहती है कि ठीक है लेकिन एक मिनट, अमेरिका के राष्ट्रपति को कह देना कि मुझे मेरे दफ्तर में मैडम नहीं सर कह कर बुलाते है।
आपको बता दें कि कंगना द्वारा शेयर की गई कि वीडियों को अब तक 1 लाख 15 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं, फैंस भी कमेंट्स के जरिए एक्ट्रेस की जमकर सराहना कर रहे हैं। बता दें कि फिल्म में इंदिरा गांधी के परफेक्ट लुक को पाने के लिए उन्होंने ऑस्कर विनर मेकअप आर्टिस्ट डेविड मालिनोवस्की की मदद ली थी। मलिनोवस्की ने साल 2017 में फिल्म 'द डार्केस्ट ऑवर' के लिए बेस्ट मेकअप और हेयरस्टाइल का ऑस्कर अवॉर्ड जीता था। इस फिल्म को कंगना खुद ही प्रोड्यूस कर रही हैं। फिल्म में उनके साथ भूमिका चावला, अनुपम खेर और श्रेयास तलपडे भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
Leave a comment