नहीं थम रही कुणाल कामरा की मुसीबत! BookMyShow ने ले लिया ये बड़ा एक्शन

नहीं थम रही कुणाल कामरा  की मुसीबत! BookMyShow ने ले लिया ये बड़ा एक्शन

Kunal Kamra Controvercy: स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बता दें कि कुणाल कामरा के खिलाफ हाल ही में शिंदे गुट वाली शिवसेना ने विरोध प्रदर्शन किए थे। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है कि BookMyShow ने स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा के नाम को आर्टिस्ट की लिस्ट और टिकटिंग प्लेटफॉर्म से हटा दिया है। BookMyShow के कुणाल कामरा पर लिए गए इस एक्शन का जहां शिवसेना ने स्वागत किया है तो वहीं शिवसेना नेता ने ऑनलाइन टिकट बिक्री प्लेटफार्म के सीईओ का भी धन्यवाद किया है। 
 
शिवसेना ने की थी ये मांग
बता दें कि शिवसेना ने BookMyShow को एक लेटर लिखा था जिसमें कुणाल कामरा के नाम को कलाकारों की सूची और टिकटिंग प्लेटफार्म से हटाने की मांग शामिल थी। शिवसेना के सोशल मीडिया प्रभारी राहुल कनाल ने BookMyShow के सीईओ आशीष हेमराजानी को इस कार्रवाई के बाद एक पत्र लिखा और कहा, 'आपकी टीम से लगातार जो समर्थन हमें प्राप्त हो रहा है, उसके लिए आपका धन्यवाद करता हूं। कुणाल कामरा को बिक्री और प्रमोशन सूची और BookMyShow सर्च हिस्ट्री से बाहर करने के लिए आपका बहुत धन्यवाद। देश मे शांति बनाए रखने और हमारी भावनाओं का सम्मान करने में आपने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मुंबई के लोग हर कला से प्यार करते हैं और उसमें भारी विश्वास भी रखते हैं लेकिन वो किसी भी व्यक्तिगत एजेंडे से नफरत भी करते हैं।'
 
बता दें कि हाल ही में स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने एक शो के दौरान एकनाथ शिंदे के खिलाफ टिप्पणी की थी जो शिवसेन समर्थकों को नागवार गुजरी। शिवसेना समर्थकों ने कुणाल कामरा की वायरल वीडियो पर काफी बवाल किया और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी की थी. हालांकि, मुंबई में हुए भारी विरोध के बावजूद भी कुणाल कामरा ने माफी मांगने से इनकार कर दिया था। 
 

Leave a comment