
Nawazuddin Siddiqui: बॉलीवुड के जाने माने एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए है। जहां एक तरफ एक्टर की पत्नी ने उन पर कई इलजाम लगाए है। वहीं दूसरी तरफ इस मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट में आज सुनवाई हुई है। इसके साथ ही कोर्ट ने 3 अप्रैल को नवाजुद्दीन, उनकी पत्नी और भाई को हाजिर होने का आदेश दिया है।
बता दें कि कोर्ट ने नवाज की पत्नी आलिया सिद्दीकी और भाई शमशुद्दीन सिद्दीकी को अपना पक्ष रखने के लिए हाजिर होने को कहा है। कोर्ट में इस दौरान इनके बच्चों की कस्टडी को लेकर सैटलमेंट हो सकता है। बता दें कि नवाज ने अपनी अलग रह रही पत्नी आलिया के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज किया हुआ है। इसके साथ ही एक इंटरव्यू में आलिया ने कहा है कि नवाज ने उनसे समझौते के लिए संपर्क किया था। दोनों का जल्द तालाक होगा। वहीं उन्होंने ये भी कहा था कि वे अपने बच्चों की कस्टडी के लिए लड़ेंगी। आलिया ने आगे कहा कि नवाज ने भी बच्चों की कस्टडी के लिए अर्जी दी है लेकिन मेरे बच्चे मेरे साथ रहना चाहते है इसलिए मैं उनकी कस्टडी के लिए लड़ूंगी।
वहीं नवाजुद्दीन ने अपने पत्नि और भाई के खिलाफ याचिका दायर कि थी, जिसके तहत नवाजुद्दीन ने कोर्ट में अपील की है कि उनके भाई और उनकी एक्स वाइफ सोशल मीडिया पर उनका नाम खराब करने वाला पोस्ट शेयर न करें और सोशल मीडिया पर उन पर लगाए गए आरोपों को वापस लें. यही नहीं, नवाजुद्दीन का कहना है कि दोनों उनसे लिखित रूप से माफी मांगे। इसके अलावा नवाज का कहना है कि काम में व्यस्त होने के चलते वह इन चीजों पर ध्यान नहीं दे पाए। इसके बाद भाई ने उन्हें धोखा देना शुरू कर दिया। उनके पैसों का बड़ा घपला भी किया। एक बार उनके भाई ने एक प्रॉपर्टी खरीदी। उनके भाई का कहना था कि प्रॉपर्टी नवाज के नाम पर है, लेकिन वास्तव में वह दोनों की जॉइंट प्रॉपर्टी के रूप में खरीदी गई थी। खरीदी गई संपत्तियों में यारी रोड में एक फ्लैट, यारी रोड पर एक सेमी कमर्शियल संपत्ति, शाहपुर में एक फार्म हाउस, बुलढाणा में एक जगह और दुबई में एक संपत्ति शामिल थी।
Leave a comment