
नई दिल्ली: अपने कपड़ों को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद छाई रहती है। वहीं एक बार फिर वह चर्चा में आ गई है। हालांकि अबकी बार कपड़ों से नहीं नाम को लेकर छाई हुई है। बता दें कि उर्फी ने एक बार फिर से अपने नाम में बदलाव किया है और इसकी जानकारी उनके इंस्टाग्राम से मिली है। दरअसल उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम में अपनी प्रोफाइल में अपने नाम की स्पेलिंग में कुछ बदलाव किए हैं। ये तीसरी बार है, जब उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर अपने नाम की स्पेलिंग में बदलाव किया है। इस बार उर्फी ने अपने नाम की स्पेलिंग Urfi से Uorfi कर ली है। जबकि, इससे पहले उन्होंने अपने नाम की स्पेलिंग Urrfii की थी।
वहीं उर्फी जावेद के नाम की स्पेलिंग बदलने से फैंस थोड़ी हैरान हैं और कॉमेंट कर रहे है। बता दें कुछ दिनों पहले तक उर्फी जावेद अपने नाम की स्पेलिंग Urfi लिखती थीं। लेकिन बीते कुछ समय में उन्होंने ये दूसरी बार अपने नाम की स्पेलिंग बदली है। हालांकि, उन्होंने ऐसा क्यों किया, इस बारे में बता पाना मुश्किल है। क्योंकि, एक्ट्रेस ने खुद ऐसा करने के पीछे की वजह नहीं बताई है।
गौरतलब है कि उर्फी जावेद ने 2016में मनोरंजन जगत में अपनी पारी की शुरुआत की थी। उन्होंने ‘बड़े भैया की दुल्हनिया’ में अवनि पंत नाम का किरदार निभाया था। इसके बाद वह ‘चंद्र नंदिनी’ में छाया नाम के कैरेक्टर में दिखाई दीं और ‘मेरी दुर्गा’ में आरती के रोल में नजर आईं। लेकिन, उन्हें सबसे ज्यादा पहचान बिग बॉस ओटीटी ने दिलाई थी। पिछले साल बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा बनने के बाद उर्फी जावेद अब मनोरंजन जगत का जाना-माना नाम बन चुकी हैं।
Leave a comment