
नई दिल्ली: ये तो हर किसी को पता है कि हमेशा एक जैसे दिन नहीं रहते है। कभी सफलता मिलती है तो कभी असफतला का सामना करना पड़ता है। अब रूबीका दिलैक को ही देख लीजिए। बिग बॉस 15 की विनर आज किसी पहचान की मौहताज नहीं है लोकिन क्या आपको पता है हाल ही में रूबीना के पास कोई काम नहीं है और ये कोई पहली टीवी एक्ट्रेस नहीं है। ऐसा कई टीवी एक्ट्रेस है जिसकी पॉपुलैरिटी की बात करें तो वह टॉप पर है लेकिन हाल-फिलहाल में उनके पास कोई काम नहीं है। तो चलिए आज हम कुछ कलाकारों के बारे में बताते है जो अभी जॉबलेस है।
श्वेता तिवारी
श्वेता तिवारी टीवी इंडस्ट्री के बड़े नामों में से एक है। इनकी फैन फॉलोइंग भी बहुत है। एकता कपूर के सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ से घर-घर में अपनी पहुंच बनाने वाली श्वेता तिवारी के पास तब बहुत काम था। सीरियल खत्म होने के बाद धीरे-धीरे काम की कमी होती गई। कई साल तक वह पर्दे पर नजर भी नहीं आईं। हालांकि लंबे समय बाद 2021 में उन्होंने टीवी स्क्रीन पर रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 11’ से वापसी की, लेकिन एक बार फिर वह पर्दे से दूर हैं।
रुबीना दिलैक
रुबीना दिलैक की पहचान छोटी बहू के रूप में होती है। इस सीरियल ने उन्हें टीवी का बड़ा स्टार बना दिया था। इसके बाद उन्हें कई काम मिले। इसके बाद उन्हें सीरियल 'शक्तिः अस्तित्व के अहसास की' से भी काफी पहचान मिली। यह सीरियल पिछले साल खत्म हुआ। इसमें रुबीना ने किन्नर की भूमिका निभाई थी, जो काफी पॉपुलर हुआ। इसके बाद रुबीना के पास काम की कमी थी। फिर उन्हें रियलिटी शो बिग बॉस में एंट्री मिली। उन्होंने इसे जीता भी, लेकिन इससे उनकी किस्मत नहीं पलटी। रुबीना इस जीत के बाद भी जॉबलेस हैं। हालांकि चर्चा है कि वह इस बार ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ में नजर आएंगी।
निया शर्मा
निया शर्मा भी टीवी इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम हैं। इन्हें सीरियल 'एक हजारों में मेरी बहना है' से काफी पॉपुलैरिटी मिली थी, लेकिन इस सफलता के बाद भी वह 9 महीने तक जॉबलेस रहीं। काफी स्ट्रगल के बाद उन्हें 'जमाई राजा' में काम करने का मौका मिला। निया ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वह जॉबलेस थीं तो किसी ने उन्हें सपोर्ट नहीं किया. इस खाली समय को उन्होंने बेली डांस सीखकर बिताया।
उर्वशी ढोलकिया
'कसौटी जिंदगी की' सीरियल ने श्वेता तिवारी के अलावा उर्वशी ढोलकिया को भी स्टार बना दिया था, लेकिन इस सीरियल के बाद वह बेरोजगार हो गईं थीं। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि कैसे लंबे समय तक उनके पास कोई काम नहीं आया। बाद में उन्हें कुछ रियलिटी शो में काम का मौका मिला, लेकिन फिर से वह पर्दे से गायब हो गईं।
सुमोना चक्रवर्ती
सुमोना चक्रवर्ती को आपने कपिल शर्मा के साथ उनके शो में कई बार देखा होगा। उन्होंने कई शो में एंकरिंग भी की है, लेकिन एक समय ऐसा था जब उनके पास काम नहीं था। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था कि, 'काम नहीं है, फिर भी परिवार को पाल पा रही हूं, यह भी एक प्रिवलेज है। कई बार खराब महसूस होता है। एंडोमिट्रियोसिस के कारण दर्द होता है, मूड स्विंग्स होता है जो इमोशनली बहुत खराब महसूस कराता है।
Leave a comment