ड्रग मामले में सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त को मिली जमानत, नशीले पदार्थों की अवैध तस्करी में आया था नाम

ड्रग मामले में सुशांत सिंह राजपूत  के दोस्त  को मिली जमानत, नशीले पदार्थों की अवैध तस्करी में  आया था नाम

नई दिल्लीदिवगंत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ड्रग मामले में एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी को कोर्ट ने जमानत दे दी है। दरअसल अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की अचानक हुई मौत के बाद एनसीबी ने फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग कनेक्शन की जांच शुरू की थी। जिसमें कई दिग्गजों की क्लास लगी थी।

वहीं इस मामले में सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल ज्यादातर आरोपी जमानत पर रिहा हो चुके हैं। वहीं अब सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी को कोर्ट ने जमानत दे दी है। बता दें कि पिठानी की पहली तीन जमानत अपील खारिज कर दी गई थी। जिसके बाद सिद्धार्थ ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

इस याचिका में पिठानी की तरफ से दलील की दी गई थी कि उनके खिलाफ ऐसा कोई सबूत नहीं है, जिससे यह साबित हो कि वह नशीले पदार्थों की अवैध तस्करी में शामिल थे। हालांकि एनसीबी की तरफ से तर्क दिया गया कि उनके लैपटॉप और फोन पर वीडियो और अन्य सबूत हैं, साथ ही सुशांत सिंह राजपूत के खातों के जरिए बैंक से हुए लेनदेन भी नशीले पदार्थों की खरीद से जुड़े हैं।

इस मामले में पिठानी ने अपनी जमानत याचिका में यह भी कहा कि उनके खिलाफ धारा 27 ए को गलत तरीके से लागू किया गया है. उन्हें प्रताड़ित किया गया है। जिसके बाद जस्टिस भारती डांगरे ने 50,000 रुपये के निजी बॉन्ड पर जमानत का आदेश दिया है।

Leave a comment