
नई दिल्लीं:देश आज डॉटर्स डे मना रहा है, वहीं बॉलीवुड भी इसे धूमधाम से सेलिब्रेट कर रहा रहा हैं. अपनी बेटियों के लिए इस स्पेशल दिन पर सभी फिल्म स्टार्स अपना प्यार दिखा रहे हैं. डॉटर्स डे के आते ही फिल्मी सितारे सोशल मीडिया पर अपना पोस्ट के साथ शेयर कर रहे हैं, और विश खर रहे हैं. बॉलीवुड के उन सितारों की बेटियों की बात करेंगे जिनकी बेटियां हीं उनकी कमजोरी और ताकत हैं.
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार अपनी बेटी नितारा पर जान छिड़कते हैं. अक्षय कुमार अपने काम को लेकर काफी बिजी रहते हैं इसलिए वह कभी-कभी ही अपनी फैमिली को टाइम दे पाते हैं. लेकिन जब बात बेटी की आती हैं तो वो खुद को रोक नहीं पाते और तस्वीरों के जरिए सोशल मीडिया पर अपना प्यार जताते रहते हैं.
बॉलीवुड के सिंघम’ स्टार यानी अजय देवगन की जान उनकी बेटी नायसा में हैं. वो कई बार अपनी बेटी की तस्वीर शेयर कर अपना प्यार जताते हैं. और जैसे ही उन्हे टाइम मिलता वह अपनी बेटी के साथ समय बिताते हुए भी नजर आते हैं.
वहीं सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की भी कमजोरी और ताकत उनकी बेटी ही है. वो अक्सर इवेंट्स तक में अपनी बेटी श्वेता के साथ ही नजर आते हैं. अमिताभ हमेशा अपनी बेटी श्वेता को अपने साथ रख कर चलते हैं.
बादशाह शाहरुख खान के दिल पर उनकी बेटी सुहाना खान राज करती हैं. शाहरुख खान को जब भी टाइम मिलता वह अपनी बेटी सुहाना के साथ सैर पर निकल पड़ते हैं.
Leave a comment