Bollywood: शादी वाली अफवाहों पर सोनाक्षी सिन्हा ने तोड़ी चुप्पी, कहीं ये बड़ी बातें

Bollywood: शादी वाली अफवाहों पर सोनाक्षी सिन्हा ने तोड़ी चुप्पी, कहीं ये बड़ी बातें

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अपने शादी को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई है। वहीं हाल ही में सोनाक्षी का जन्मदिन था इस दिन बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल ने एक्ट्रेस के लिए एक पोस्ट शेयर किया था, जिसके बाद से उनके रिलेशनशिप को ऑफिशियल मान लिया गया था। वहीं इस बात पर सोनाक्षी में चुप्पी तोड़ी है।

दरअसल, सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी शादी को लेकर चल रहीं अफवाहों पर रिएक्शन दिया है और एक वीडियो बनाकर लोगों को शादी की अफवाहों का जवाब दिया है। सोनाक्षी नें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है वीडियो के ऊपर लिखा है, “मैं मीडिया से कहती हूं, ‘क्यों हाथ धोकर मेरी शादी करवाना चाहते हो?’”वहीं  मीडिया की तरफ से एक्ट्रेस ने प्रतिक्रिया देते हुए शाहरुख खान का डायलॉग ‘अच्छा लगता है मुझे, बहुत मजा आता है’ कहा है। वीडियो पर उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल का भी रिएक्शन आया है। एक्टर ने कई सारे हंसने वाले इमोजी बनाए हैं।

गौरतलब है कि 2 जून 2022 को सोनाक्षी सिन्हा का 35वां जन्मदिन था। इस खास मौके पर उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल ने एक्ट्रेस के लिए एक पोस्ट शेयर किया था। जहीर ने सोनाक्षी के साथ दो वीडियोज और एक फोटो शेयर की थी. इसके साथ जहीर ने कैप्शन में लिखा था, “हैप्पी बर्थडे. मुझे नहीं मारने के लिए धन्यवाद. मैं आपसे प्यार करता हूं. यहां आपके लिए बहुत सारा खाना, फ्लाइट्स, प्यार और हंसी है. नोट- यह वीडियो उस आधार को बताता है कि, हम एक-दूसरे को जानते हैं।”जिसके बाद सोनाक्षी की शादी फिर से चर्चा में आ गई है।

Leave a comment