
Shahrukh Khan ‘Jawan’ शाहरूख खान के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है।पठान के बाद शाहरूख खान के फैंस को जवान का बेंसब्री से इंतजार कर रहे थे अब उसी जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आई है। साउथ फ़िल्ममेकर एटली कुमार निर्देशित जवान का पिछले काफी समय सेइंतजार हो रहा था । खबर आई थी कि जवान अपनी निर्धारित रिलीज़ डेट, यानी 2 जून, 2023 को रिलीज़ नहीं हो पाएगी। लेकिन अब करीबी सूत्र के मुताबिक “जवान अपनी तय डेट 2 जून 2023 को ही रिलीज़ होगी । रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और निर्देशक एटली की टीम चौबीसों घंटे काम कर रही है ताकि उनकी फ़िल्म तय रिलीज डेट पर ही थिएटर में रिलीज़ हो ।”
सूत्र ने आगे बताया, “इतना ही नहीं, जवान की टीम भी फिल्म का प्रमोशन शुरू करने के लिए तैयारी शुरू कर दी है । जवान की टीम अगले हफ्ते यानी मई के पहले हफ्ते से फिल्म का प्रमोशन पर काम करेगी । यह 4-5 सप्ताह का एक टाइट प्रमोशनल कैम्पेन होगा । पहले फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज होगा और उसके बाद फ़िल्म के गाने । जवान के लिए उत्साह पहले से ही चरम पर है और ये फ़िल्म के फ़ेवर में काम करेगी ।”
हालाँकि, एक अन्य स्रोत ने कहा, “ट्रेलर से पहले एक टीज़र पहले रिलीज़ किया जा सकता है और उसके बाद थिएट्रिकल ट्रेलर आएगा । टीज़र, जो पिछले साल रिलीज़ किया गया था, दर्शकों के लिए जवान की दुनिया का एक परिचय था । नया टीज़र और ट्रेलर किरदारों और प्लॉट के बारे में बेहतर जानकारी देगा ।”
बताते चलें, जवान में शाहरुख खान के अलावा नयनतारा, विजय सेतुपति और सान्या मल्होत्रा भी अहम रोल में नज़र आएँगे । दीपिका पादुकोण एक कैमियो में नजर आएंगी । रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस एक्शन एंटरटेनर में शाहरुख का डबल रोल है ।
Leave a comment