नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने इंडस्ट्री में अपनी अच्छी पहचान बनाई हुई है। देश-दुनिया में एक्टर को भाईजान के नाम से भी जानते है। लेकिन क्या आपको पता है कि एक्टर आमिर खान का एक समय ऐसा था जिसमें वह सलमान खान से दूरी बनाकर रखते थे। दरअसल सोशल मीडिया पर आमिर खान का एक पुराना वीडिया तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें आमिर खान कह रहे है कि मुझे इस आदमी से दूर ही रहना है।
हाल ही में आमिर खान का एक पुराना बयान काफी सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें एक्टर ने सलमान को लेकर कहा था,’मुझे इस आदमी से दूर ही रहना है’बता दें कि आमिर खान ने 2013 में करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में शामिल हुए थे। इस शो में उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर काफी मजेदार खुलासा किया था। उनमें एक ये किस्सा ‘अंदाज अपना अपना फिल्म से जुड़ा था। अंदाज अपना अपना’ फिल्म साल 1994 में रिलीज हुई थी। फिल्म में आमिर-सलमान की जोड़ी कॉमेडी ने लोगों को खूब गुदगुदाया, लेकिन एक समय पर दोनों के बीच काफी दूरियां आ गई थीं। मीडिया में दोनों के बीच की अनबन खूब चर्चा में रही थी।
कहा जाता है कि फिल्म शूटिंग के दौरान दोनों के रिश्ते बिल्कुल भी अच्छे नहीं थे। दोनों के बीच कोई बातचीत भी नहीं होती थी। दोनों आपस में सिर्फ शूट को लेकर बात किया करते थे। ‘कॉफी विद करण’ शो आने के बाद आमिर खान ने इस बारे में खुल कर बातें कि और बताया कि सलमान खान के साथ उनका अनुभव बिल्कुल भी ठीक नहीं था। वह अक्सर उनसे दूरी बनाए रखने की कोशिश करते थे। उन्होंने कहा था, ‘अंदाज अपना-अपना में सलमान के साथ काम करना मेरे लिए अच्छा अनुभव नहीं था। तब मैं उसे घमंडी और दूसरों का ध्यान ना रखने वाला समझता था। इसलिए मैं उनसे दूर ही रहता था। शूटिंग के बाद मेरी और सलमान की कोई बात नहीं होती थी।’
हालांकि शो में आमिर खान ने यह बात भी साफ की कि जब वह बुरे वक्त से गुजर रहे थे, सलमान खान ने उनकी बहुत मदद की। दोनों के बीच दोस्ती तब हुई जब साल 2000 में उनका पत्नी रीना दत्ता से तलाक होने वाला था। उस टाइम सलमान ने मुझसे से कहा कि मैं तुमसे मिलना चाहता हूं, हम दोबारा मिले। हमने साथ में ड्रिंक ली और हम फिर दोस्त बन गए और यहीं से एक सच्ची दोस्ती की शुरुआत हुई।’
Leave a comment