रणबीर और आलिया जल्द ही होने वाले है दो से चार! खेल-खेल में फिसली एक्टर की जुबान

रणबीर और आलिया जल्द ही होने वाले है दो से चार! खेल-खेल में फिसली एक्टर की जुबान

नई दिल्ली: जैसा की आप सब जानते है कि बहुत जल्द आलिया और रणबीर कपूर माता-पिता बनने वाले है। इस बात की जानकारी खुद आलिया ने अपने सोशल मीडिया के जरिए दी थी,जिसके बाद दोनों के फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे है। इन सब के बीच रणबीर कपूर ने एक ऐसा खुलासा कर किया है जिसे सुनकर लोगों ने उन पर सवालों के कतार लगा दिए है।

दरअसल हाल में ही एक कम्पैनियन के साथ एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर को दो सच और एक झूठ का खेल खेलने के लिए कहा गया था। इस गेम को खेलते हुए रणबीर ने इस बात का खुलासा कर दिया है कि आलिया और वो दो से तीन नहीं बल्कि चार होने वाले है। रणबीर ने कहा की मेरे जुड़वा बच्चे हैं मैं एक बहुत बड़ी पौराणिक फिल्म का हिस्सा बनने जा रहा हूं,मैं अब काम से जल्द ही लंबा ब्रेक लेने वाला हूं। रणबीर के इस बयान को सुनकर वहां पर मौजूद हर कोई सपराइज हो गया। खेल के अनुसार रणबीर को दो सच और एक झूठ कहना था,जिसमें उनके कहे गए बयान मुताबिक ये बात तो बिल्कुल सच है कि वो एक बहुत बड़ी पौराणिक फिल्म का हिस्सा बनने जा रहे है क्योंकि अब रणबीर जल्द ही ब्रह्मास्त्र में नजर आने वाले है।

इसके अलावा देखा जाए तो उन्होंने दो जवाब दिए पहला यह कि आलिया जुड़वा बच्चे को जन्म देने वाले है और दूसरा ये कि वो अपने काम से लंबा ब्रेक लेने वाले है। अब इन में से कौनसा जवाब गलत है इस बात कि जानकारी किसी को नहीं दी गई है। एक्टर की इस बात पर फैंस की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही है। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि उनके जुड़वा बच्चे हैं। इसलिए काम से लंबा ब्रेक ले रहे हैं।

Leave a comment