शर्म तो आती नहीं...एयरपोर्ट पर एक साथ नजर आए मलाइका और अरबाज, लोगों ने किए ऐसे-ऐसे कमेंट

शर्म तो आती नहीं...एयरपोर्ट पर एक साथ नजर आए मलाइका और अरबाज, लोगों ने किए ऐसे-ऐसे कमेंट

नई दिल्ली: मलाइका अरोड़ा अक्सर अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती है। अर्जून कपूर के साथ वो सोशल मीडिया पर छाई रहती है। हाल ही में एक्ट्रेस अपने बेटे के साथ एयरपोर्ट पर नजर आई है और साथ में एक्स पति अरबाज खान भी दिखाई दे रहे है। बता दें कि दोनों एक साथ अपने बेटे अरहान खान को लेकर एक साथ नजर आए है।

दरअसल सोशल मीडिया पर मलाइका-अरबाज और उनके बेटे की एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमे देखा जा रहा है कि बेटा अरहान खान मलाइका से कुछ बाते कर रहे है साथ की साथ अपने डॉगी के साथ भी खेल रहा है। साथ ही मलाइका का एक्स हैसबैंड अरबाज खान दिखाई दे रहे है। बात करने के बाद अरहान अपने मां के गले लगता है और उसके बाद अपने पिता यानी की अरबाज के गले लगता नजर आ रहा है। बता दें कि अरहान पढ़ाई करने के लिए अमेरिका जा रहे है। हालांकि किस चीज में पढ़ाई कर रहे है इसकी जानकारी नहीं है। लेकिन जब भी अरहान अमेरिका से वापिस आते है या फिर अमेरिका जाते समय मलाइका और अरबाज एक साथ नजर आते है।

वहीं इस वीडियों को कुछ लोग ने कमेंट किया है एक यूजर ने कहा कि मां किसी और के साथ बाप किसी औ के साथ,  बच्चे बेचारे बीच में... शर्म तो आती ही नहीं इन्हें। वहीं एक ओर यूजर ने कहा कि कई बार मां-बाप को साथ लाने की कोशिश करता है.. आपको ढेर सारी दुआएं, परिवार के हो इसलिए कह रहा हूं। एक अन्य ने लिखा- कैसे फेस करते होंगे एक-दूसरे को ये लोग, मुझे को देखकर अजीब लग रहा है।

बता दें कि साल 1998 में मलाइका और अरबाज खान शादी के बंधन में बंध गए थे। लेकिन 18 साल तक एक साथ रहने के बाद 19 साल यानी 2017 में तलाक ले लिया था। मलाइका और अरबाज खान का एक बेटा है जिसकी कस्टडी तलाक के बाद मलाइका को मिली थी। लेकिन विदेश में जाने और आने के समय अक्सर मलाइका और अरबाज एक साथ नजर आते है। 

Leave a comment