KRK बनवाना चाहते है अपने नाम का मंदिर! कमेंट कर लोगों ने कहीं ये बड़ी बातें

KRK बनवाना चाहते है अपने नाम का मंदिर! कमेंट कर लोगों ने कहीं ये बड़ी बातें

नई दिल्ली: केआरके अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। केआरके खुद को लाइमलाइट में रखने का कोई मौका नहीं छोड़ते। वह अक्सर अपने ट्वीट्स के जरिए बॉलीवुड और सेलिब्रिटीज पर जमकर निशाना साधते रहते हैं। कुछ दिन पहले भी केआरके ने अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन को लेकर कमेंट किया था। वहीं एक बार फिर केआरके अपने बयान को लेकर चर्चा का विषय बने हुए है। हालांकि इस बार किसी एक्टर को लेकर नहीं बल्कि अपने नाम का मंदिर बनवाने में सुर्खियों में छाए हुए है।

दरअसल कमाल खान ने एक ट्वीट किया है जिसमें कहा गया है कि दोस्तों अगर मैं बॉलीवुड को बंद कराने में कामयाब हो गया तो, आप लोग मेरा मंदिर बनवाओगे न?ट्वीट के शेयर करते ही ट्विटर पर कमेंटस की बहार आ गई और धड़ाधर कमेंट आने लेगे। एक शख्स ने इस ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा- बंद करवाना कोई विकल्प नहीं होता...तुम्हारी पहचान भी इसी से है....इसलिए कोशिश करो कि बॉलीवुड बेहतर बने, अच्छी कहानियां कही जाएं...किसी की मोनोपोली न चले और टैलेंट की कद्र हो। 

एक अन्य शख्स ने लिखा- सर वैसे भी बॉलीवुड बंद हो गया  है...हर चैनल पर सिर्फ साउथ की फिल्में चलती हैं और हिंदी गानों के नाम पर लोग पंजाबी गाने सुन रहे हैं। एक और शख्स ने केआरके के इस ट्वीट का विरोध किया। उन्होंने लिखा- बंद करना कोई विकल्प नहीं है...करना ही है तो अच्छी स्क्रिप्ट लाओ अच्छी फिल्म बनाओ ताकि समाज को अच्छा संदेश जाए...बॉलीवुड नशामुक्त हो।

Leave a comment