International Emmy का अवॉर्ड भारत के नाम, वीरदास को बेस्ट यूनिक कॉमेडी की ट्रॉफी से नवाजा गया

International Emmy का अवॉर्ड भारत के नाम, वीरदास को बेस्ट यूनिक कॉमेडी की ट्रॉफी से नवाजा गया

International Emmy Award 2023:भारत के मशहूर एक्टर और कॉमेडियन वीर दास ने इतिहास रच दिया है। बता दें कि वीर दास को इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड 2023में बेस्ट यूनिक कॉमेडी की ट्रॉफी से नवाजा गया है। उन्हें नेटफ़्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहे  शो 'वीर दास लैंडिंग' के लिए  एमी इंटरनेशनल अवॉर्ड मिला है। इसको लेकर वीर दास ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। साथ ही 'डेरी गर्ल्स सीज़न 3' को भी कॉमेडी के लिए एमी इंटरनेशनल अवॉर्ड्स से नवाज़ा गया है।

इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड वीरदास को नवाजा

इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड हैंडल ने वीर दास की एक तस्वीर एक्स अकाउंट पर शेय़र की है। साथ ही लिखा है. “हमारे पास एक टाई है! द इंटरनेशनल एमी फॉर कॉमेडी गोज टू 'वीरदास लैंडिंग प्रोड्यूस्ड बाय WeirdasaComedy/रॉटन साइंस/नेटफ्लिक्स #iemmyWIN ''।अवॉर्ड मिलने के बाद से ही वीरदास को खूब बधाइयां मिल रही हैं।

अवॉर्ड के बाद वीरदास की प्रतिक्रिया

इसको लेकर वीरदास ने कहा कि यह क्षण वास्तव में अवास्तविक है - एक अविश्वसनीय सम्मान जो एक सपने जैसा लगता है। 'कॉमेडी कैटेगिरी' में 'वीर दास: लैंडिंग' के लिए एमी जीतना सिर्फ मेरे लिए ही नहीं बल्कि पूरी भारतीय कॉमेडी के लिए एक मील का पत्थर है।

गौरतलब है कि इससे पहले 2021में भी वीर दास को कॉमेडी शो 'टू इंडिया' के लिए एम्मी इंटरनेशनल अवॉर्ड्स के लिए नामांकित किया गया था लेकिन तब वो यह अवॉर्ड जीत नहीं पाए थे।  वहीं इस साल 'दिल्ली क्राइम 2' (नेटफ्लिक्स) के लिए अभिनेत्री शेफाली शाह और रॉकेट बॉयज़ 2' (सोनी लिव) के लिए अभि‌नेता जिम सरब को भी इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था।

Leave a comment