Kk death: कभी किया करते थे होटल में काम, आज सभी की जुबान पर उन्हीं का नाम, जानें KK की कुछ अनसुनी बातें

Kk death: कभी किया करते थे होटल में काम, आज सभी की जुबान पर उन्हीं का नाम, जानें KK की कुछ अनसुनी बातें

नई दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूर गायक केके का 31 मई, मंगलवार की रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। केके कलकत्ता में एक कॉन्सर्ट का शो करने गए थे। यहां कॉन्सर्ट को पूरा करने के बाद होटल में पहुंचे तो वहां उनकी अचानक तबीयत बिगड़ने लगी। जिसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं केके 53 साल की उम्र में ही दुनिया को विदाई कह गए। उनकी मौत की खबर से पूरे देश को गहरा सदमा लगा है। पीएम मोदी से लेकर तमाम बड़े दिग्गजों ने शोक व्यक्त किया। लेकिन क्या आप जानते हैं – केके ने कभी गाना सीखा नहीं था। चलिए आज हम आपको उनके कुछ अनसुनी बाते बताते है।

दरअसल ज्यादातर लोग यही जानते हैं कि केके ने अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत 'तड़प-तड़प के इस दिल' गाने से की थी। हालांकि, बहुत कम लोगों को यह बात पता है कि केके साल 1996 में आई पॉपुलर मूवी 'माचिस' के 'छोड़ आए हम वो गलियां' गाने का भी हिस्सा थे। इस गाने में उनके को-सिंगर हरिहरन, सुरेश वाडकर और विनोद सहगल थे। इस गाने को विशाल भारद्वाज ने कम्पोज किया था। यह गाना आज के समय में भी सुपरहिट है।

इसके अलावा साल 1994 में मुंबई आ कर गायिकी की दुनिया में कदम रखने से पहले केके ने होटल में भी काम किया था। एक इंटरव्यू के दौरान केके ने इस बात का खुलासा किया था। इसमें उन्होंने अपने सपनों को पूरा करने के सफर में हमेशा साथ देने के लिए अपनी पत्नी ज्योति को क्रेडिट दिया था। साथ ही बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले केके ने कई विज्ञापनों के लिए गाने गाए थे। शायद आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि उन्होंने अपने करियर में करीब 3500 से अधिक जिंगल्स गाए थे।

वहीं केके ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया था कि दिल्ली में गाना गाते वक्त सिंगर हरिहरन की नजर उनपर पड़ी थी। उन्होंने ही केके को मुंबई आने के लिए प्रेरित किया था। केके ने बताया था कि उन्होंने कभी गायिकी की शिक्षा नहीं ली। वह म्यूजिक स्कूल गए जरूर थे, लेकिन कुछ ही दिनों बाद उन्होंने इसे छोड़ दिया था। उन्होंने बताया था कि वह शुरू से ही गाने को सुनकर सीखते थे। यह कला उन्हें शुरू से ही मिली थी।

मशहूर गायक किशोर कुमार केके की प्रेरणा थे। केके ने बताया था कि उन्हें यह बात पता चली थी कि किशोर कुमार ने कभी गायिकी सीखी नहीं थी। इसलिए केके को म्यूजिक स्कूल न जाने का और भी कारण मिल गया। बता दें कि केके केवल बॉलीवुड या हिंदी फिल्मों  में ही गायक नहीं थे। उन्होंने अपने जीवन में तमिल, तेलुगू, मराठी, कन्नड़, बंगाली, मलयालम, गुजराती और असमिया भाषा में भी कई गाने गाए थे।

Leave a comment