बहन के मौत के कुछ ही घंटों बाद गई 'झनक' फेम डॉली सोही की जान, घर पर टूटा दुखों का पहाड़

बहन के मौत के कुछ ही घंटों बाद गई 'झनक' फेम डॉली सोही की जान, घर पर टूटा दुखों का पहाड़

Dolly-Amandeep Sohi Death: टीवी इंडस्ट्री से एक बेहद शॉकिंग खबर आ रही है। दरअसल, टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस डॉली सोही का आज सुबह सुबह निधन हो गया। डॉली सोही की उम्र 48 साल थी। इससे पहले बीती रात उनकी बहन अमनदीप सोही का निधन हो गया था। डॉली सोही के घरवाले इस वक्त सदमें में हैं। दरअसल, डॉली सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित थी वहीं उनकी बहन अमनदीप की पीलिया के वजह से मौत हुई थी। डॉली की मौत की पुष्टी टाइम्स ऑफ इंडिया के ईटाइम्स टीवी ने की है।

सदमें में परिवार

ईटाइम्स टीवी के रिपोर्ट्स के अनुसार , डॉली के परिवार ने कहा, “हमारी प्यारी डॉली आज सुबह-सुबह अपने स्वर्गीय निवास के लिए रवाना हो गई है। हम सदमे में हैं। अंतिम संस्कार आज दोपहर को किया जाएगा।”  वहीं इससे पहले एक्ट्रेस के भाई मनु ने कंफर्म किया था कि उनकी बहन और टीवी अभिनेत्री अमनदीप सोही का निधन हो गया है। जिसके कुछ ही देर बाद डॉली सोही के निधन की भी खबर आई।

हेल्थ इश्यू की वजह से छोड़ना पड़ा था शो

7 मार्च को अमनदीप सोही का निधन हुआ था। अमनदीप सोही को ‘बदतमीज़ दिल’में उनके रोल के लिए काफी ज्यादा प्रसिद्धि मिली थी। दिवंगत एक्ट्रेस के भाई, मनु सोही ने बताया कि,  “हाँ, यह सच है कि अमनदीप अब नहीं रहीं उनके शरीर ने साथ छोड़ दिया। उसे पीलिया था लेकिन हम डॉक्टरों से डिटेल  से पूछने की स्थिति में नहीं हैं।”दूसरी तरफ डॉली को सांस में लेने की समस्या हुई थी जिसके बाद से ही उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ट्रीटमेंट के बाद उनमें सुधार दिख रहा था। लेकिन स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों की वजह से उन्हें ‘झनक’ शो छोड़ना पड़ा क्योंकि कीमोथेरेपी लेने के बाद वह लंबे समय तक शूटिंग नहीं कर सकती थीं।

Leave a comment