
'Guardians of the Galaxy' Vol.3 : मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी का तीसरा और आखरी पार्ट जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाला है।हॉलीवुड फिल्म मेकर जेम्स गुन की इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दुनियाभर से दर्शकों का इस फिल्म के लिए एक्साइटमेंट देखा जा सकता है।इसी फिल्म के प्रमोशन के दौरान हाल ही में जब एक इंटरव्यू में जेम्स गुन से पूछा गया क्या वह किसी भारतीय अभिनेता को गार्जियंस ब्रह्मांड में पेश कर सकते हैं, तो वह कौन होगा। इसी का जवाब देते हुए निर्देशक ने कहा कि वहRRR एक्टर जूनियर एनटीआर के साथ काम करना पसंद करेंगे। साथ ही RRRका वो सीन याद करते हुए बताया , जिसमें सभी बाघ पिंजरे से बाहर आ रहे होते हैं और जूनियर एनटीआर भी उस ट्रक से निकलते है।उन्होंने एनटीआर की तारीफ करते हुए कहा कि, वह काफी अद्भुत और कूल हैं।उसी इंटरव्यू में, जेम्स ने बॉलीवुड फिल्मों के लिए भी अपने प्यार का इजहार किया और यह खुलासा भी किया कि गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी का म्यूजिक बॉलीवुड से प्रेरित है। निर्देशक ने कहा कि, ' मुझे बॉलीवुड फिल्मों की यह बात पसंद है कि वे सभी कला को दर्शाती हैं और लोगों का मनोरंजन करती हैं।'
बताते चलें ,गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी3 फिल्म में क्रिस प्रैट, जो सलदाना, डेव बॉतिस्ता, करेन गिलान, पोम क्लेमेंटिएफ, विन डीजल को ग्रोट और ब्रैडली कूपर को रॉकेट, सीन गुन, चुक्वुडी इवुजी, विल पॉल्टर और मारिया बाकालोवा के रूप में दिखाया गया है। इस फिल्म का निर्देशन जेम्स गुन ने किया है साथ ही उन्होंने इस फिल्म की पटकथा भी लिखी है। केविन फीगे लुई डी एस्पोसिटो, विक्टोरिया अलोंसो, निकोलस कोर्डा, सारा स्मिथ और साइमन हाट भी फिल्म का हिस्सा हैं।मार्वल स्टूडियोज का "गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी वॉल्यूम 3" भारत में पांच मई को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
Leave a comment