Chrisann Pereira Controversy: ड्रग केस में फंसी बॉलीवुड की ये बड़ी अभिनेत्री, जानकर उड़ जाएंगे होश

Chrisann Pereira Controversy: ड्रग केस में फंसी बॉलीवुड की ये बड़ी अभिनेत्री, जानकर उड़ जाएंगे होश

Chrisann Pereira: बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री क्रिसन परेरा आज किसी भी पहचान की मोहताज नहीं है। क्रिसन परेरा की फिल्में फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हुई हैं।अब इस अभिनेत्री पर मुसीबत आ गई है। दरअसल,फिल्म सड़क 2 की अभिनेत्री क्रिसन परेरा को यूएई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। इसके साथ ही क्रिसन शारजाह की सेंट्रल जेल में बंद थी। उन्हें UAE के शारजाह एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था। लेकिन अब लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, एक्ट्रेस क्रिसन परेरा को शारजाह जेल से रिहा कर दिया गया है।

क्या था पूरा मामला

पूरा मामला ड्रग्स से जुड़ा हुआ था । क्रिसन के बैग से एयरपोर्ट चेकिंग के समय एक ट्रॉफी मिली थी, जिसमें ड्रग्स था। अब इस केस में मुंबई पुलिस को एक बड़ी जानकारी मिली है। क्रिसन के ड्रग्स केस के मामले की जांच करते हुए एक खुलासा हुआ  है। बताया जा रहा है क्रिसन को उनके ही पड़ोसी ने एक मामूली झगड़े के बाद फसाया था।मुंबई क्राइम ब्रांच के सीनियर इंस्पेक्टर दीपक सावंत ने इस मामले की जानकारी मीडिया को दी। उन्होंने बताया क्रिसन के पड़ोसी एंथनी ने क्रिसन के लिए शारजाह की टिकट बुक की थी। इसके साथ ही उसने झांसा देने के लिए क्रिसन के नाम पर शारजाह से लौटने की फर्जी टिकट भी बनवाई थी। एंथनी और क्रिसन का परिवार मुंबई के बोरीवली इलाके की एक बिल्डिंग में रहते हैं। कुछ दिनों पहले क्रिसन की मां और एंथनी की बहन का कुत्ते को लेकर झगड़ा हुआ था। इसके दोनों में बहस हुई, इसी मामूली बहस का बदला लेने के लिए एंथनी ने क्रिसन को इस ड्रग्स केस में फंसाने की साजिश रची।

परिवार पहले ही लग चुका था आरोप

आपको बता दें कि क्रिसन के परिवार वालों ने पहले ही आरोप लगाया था कि उनकी बेटी को जानबूझकर कोई ड्रग्स केस में फंसा रहा है। वहीं, क्रिसन के भाई केविन ने बात करते हुए कि हम पिछले दो हफ्तों से इमोशनल टॉर्चर से गुजर रहे हैं। मेरी बहन निर्दोष है और कोई उसे इस रैकेट में फंसा रहा है। हम क्या करें यह भी हमें समझ नहीं आ रहा है। क्रिसन की मां ने काह कि मेरी बेटी के साथ एक रवि नाम के व्यक्ति ने ठगी की है। उसी ने वेब सीरीज में काम करने के लिए रोल ऑफर किया था।एक दो मीटिंग के बाद क्रिसन दुबई में एक ऑडिशन देने भी गई थीं। बाद में रवि ने एक अप्रैल को  मुंबई इंटरनेशनल हवाई अड्डे के एक कॉफी शॉप पर बुलाया था और उसे ऑडिशन स्क्रिप्ट का हिस्सा बताकर एक ट्रॉफी दी थी।

Leave a comment