
नई दिल्ली: शाहरूख के फैंस काफी समय से स्क्रीन पर उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन शाहरुख खान को बड़े पर्दे पर देखने में अभी थोड़ा वक्त है क्योंकि 'पठान' की शूटिंग खत्म करने के बाद बॉलीवुड बादशाह अपने नये प्रोजेक्ट में व्यस्त हो चुके हैं। एक बात तो यकीन के साथ कही जा सकती है कि देर से ही सही, लेकिन शाहरुख काफी दमदार अवतार में कमबैक करने वाले हैं।
'पठान' की शूटिंग खत्म करने के बाद शाहरुख खान को गुरुवार शाम मुंबई में एक अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग करते देखा गया। सोशल मीडिया पर जैसे ही शूटिंग की तस्वीरें सामने आईं फैंस ने कयास लगाने शुरू कर दिए। कुछ लोगों के मुताबिक शाहरुख ने एटली की अगली फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म का नाम लॉयन हो सकता है।
'पठान' की शूटिंग के दौरान बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान की बहुत सी तस्वीरें वायरल हुईं थीं। अब सोशल मीडिया पर शेयर की गई फोटो में शाहरुख एक अलग अवतार में नजर आ रहे हैं। तस्वीर में शाहरुख एक ट्रक के ड्राइविंग सीट पर बैठे दिखाई दे रहे हैं, उन्होंने चेहरा कपड़े से ढका हुआ है। जिससे सिर्फ उनकी आंखें नजर आ रही हैं। इसके फोटो में क्रू मेंबर्स को भी देखा जा सकता है। शाहरूख की फोटो रेड चिलीज का फैन नामक ट्वीटर पेज पर शेयर की गई है। जिसे देखने के बाद ये कयास लगाये जा रहे हैं कि किंग खान एटली की लायन की शूटिंग कर रहे हैं।
Leave a comment