आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को अमूल ने दिया नायाब तोहफा, फैंस ने इस तरह लुटाया प्यार

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को अमूल ने दिया नायाब तोहफा, फैंस ने इस तरह लुटाया प्यार

नई दिल्ली: बॉलीवुड की जानी-मानी अदाकारा आलिया भट्ट और रणबीर कपूर इन दिनों सातवें आसमान पर है। दोनों ने बेटी के रूप में अपने बच्चे का बीते 6 नवंबर को स्वागत किया था। ऐसे में कपूर और भट्ट फैमिली में काफी हर्षोल्लास देखने को मिल रहा है। वहीं बॉलीवुड सितारों से लेकर फैंस तक उन्हें बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर रहे है। इस सबके बीच पॉपुलर डेयरी ब्रांड अमूल इंडिया ने भी आलिया-रणबीर के पैरेंट्स बनने पर नायाब तोहफा दिया है।  

बता दें कि, अमूल इंडिया ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक मोनोक्रोमैटिक डूडल साझा करते हुए आलिया और रणबीर कपूर को नया टॉपिकल साझा कर बधाई दी है। इसमें कपल का एक कार्टून वर्जन इमेज तैयार किया है, जिसके हाथों में एक बच्चा है। इस फोटो को शेयर करते हुए अमूल इंडिया ने कैप्शन में लिखा, ‘स्टार कपल के घर में बेटी ने जन्म लिया है।’ वहीं अमूल द्वारा शेयर किए गए पोस्ट में लिखा है, ‘आलिया भेट्टी’।

पोस्ट हुआ वायरल

अमूल इंडिया का यह क्रिएटिव पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। पोस्ट पर कपल के फैंस दिल खोल कर प्यार लुटा रहे है। आपको बता दे कि आलिया-रणबीर को पैरेंट्स बनने के बाद करण जौहर, अक्षय कुमार, अनुष्का शर्मा, प्रियंका चोपड़ा, करीना-करिश्मा सहित दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ ने बधाई देते हुए पोस्ट शेयर किया था।

Leave a comment