Amitabh Bachchan ने एलन मस्क के लिए लिखा धमाके दार गाना, फैंस का भी दिल हुआ बाग-बाग

Amitabh Bachchan ने एलन मस्क के लिए  लिखा धमाके दार गाना, फैंस का भी दिल हुआ बाग-बाग

Amitabh Bachchan: 20 अप्रैल का दिन बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज के लिए किसी झटके से कम नहीं रहा था। इस दिन ट्विटर पर सभी वेरिफाइड अकाउंट के आगे से ब्लू टिक हटा दिया गया था। जैसे ही एकाउंट्स से ब्लू टिक हटा,वैसे ही सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन ने माफी मांगते हुए ब्लू टिक वापस दिए जाने की मांग बेहद अलग अंदाज में किया था।

बता दें कि अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि इ लेओ और मुसीबत आई गई सब पूछत है, Twitter के तुम 'भैया' बुलाय, रहेओ! अब 'मौसी' कसे होई गई ? तो हम समझावा की, पहले Twitter के निसानी, एक ठो कूकुर रहा, तो ओका भैया बुलावा। अब उ फिर से, एक फुदकिया बन गवा है, तो फुदकिया तो चिड़िया होत है ना , तो मौसी।'

इसके पहले उन्होंने दो और ट्वीट किए, जिसमें से एक में उन्होंने लिखा, 'अरे twitter मौसी ! गजब होए गवा !! उ, नील कमल लगाए के बाद, नील कमलवा अकेले पड़ा-पड़ा, घबरात रहा! तो हम सोचा , तनिक ओका company देई दें । ते बग़ल में ओके, हम अपना झंडा 🇮🇳गाड़ दिये ! अरे , गाड़े में time लगा नाहीं, की कमलवा भाग गवा! बताओ ! अब? का करी?'

एलन मस्क के लिए गाया गाना

इसी ट्वीट के साथ उन्होंने एक अन्य ट्वीट भी किया, जिसमें उन्होंने एलन मस्क के लिए गाना गाया है। अमिताभ ने लिखा, 'ए Musk भैया! बहुत बहुत धन्यवाद देत हैं हम आपका ! उ ,नील कमल लग गवा हमार नाम के आगे ! अब का बताई भैया! गाना गये का मन करत है हमार! सनबो का? इ लेओ सुना: "तू चीज़ बड़ी है musk musk...तू चीज़ बड़ी है, musk'

Leave a comment