अमीषा पटेल पर फिर आई मुसीबत,धोखाधड़ी मामले में भेजा गया समन

अमीषा पटेल पर फिर आई मुसीबत,धोखाधड़ी मामले में भेजा गया  समन

Amisha Patel Controversy: बॉलीवुड अभिनेत्री एक बार फिर विवादों में फंस गई हैं। दरअसल, इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (IMPPA) ने चेक बाउंस होने और वित्तीय बकाया का भुगतान न करने के मामले में अभिनेत्री अमीषा पटेल को समन भेजा है। आईएमपीपीए के एक सदस्य की शिकायत मिलने के बाद एसोसिएशन ने अभिनेत्री को एक पत्र भेजा है, जिन्होंने 'कहो ना.. प्यार है' की अभिनेत्री के खिलाफ आपराधिक विश्वासघात, धोखाधड़ी और धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।

चिट्ठी में किया दावा

एडी फिल्म्स के हरेश पटेल नेIMPPAको लिखे अपने चिट्ठी में दावा किया कि उन्होंने देसी मैजिक फिल्म के लिए अमीषा के प्रोडक्शन हाउस को कर्ज दिया था। उन्होंने 2017 में 2.5 प्रतिशत की ब्याज दर पर 65 लाख रुपये दिए थे  और आज तक उन्हें भुगतान नहीं मिला है।निर्माता ने यह भी दावा किया कि अमीषा पटेल द्वारा जारी किए गए कई चेक पिछले पांच वर्षों में बाउंस हो गए है।

IMPPA के वरिष्ठ उपाध्यक्ष का बयान

 ईटाइम्स के रिपोर्ट के अनुसार  IMPPA के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अशोक पंडित ने बताया की एसोसिएशन ने चेक बॉउस को लेकर शिकायत दर्ज कराई है । पंडित ने आगे कहा, 'हमने अमीषा पटेल को पहले ही चिट्ठी भेजी थी ताकि वह ज्वाइंट डिस्प्यूट कमिटी के सामने पेश हो सकें।'वही दूसरी तरफ अभिनेत्री की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नही आई है।

इसके पहले भी मामला हो चुका है दर्ज

ये पहली बार नहीं है जब अभिनेत्री ऐसे कानूनी दांवपेंच में फंसी हों इसके पहले भी झारखंड के फिल्म निर्माताअजय कुमार सिंह ने अभिनेत्री और उनके बिजनेस पार्टनर को कठघरे में खड़ा किया था और धोखाधड़ी का आरोप लगाया था साथ ही उनके खिलाफ रांची सीवील कोर्ट में मामला भी दर्ज कराया था।

 

Leave a comment