इस सिंगर ने 11 महीने में कम किए 165 किलो वजन, फैंस भी देख हुए हैरान

इस सिंगर ने 11 महीने में कम किए 165 किलो वजन, फैंस भी देख हुए हैरान

नई दिल्ली: बॉलीवुड के जाने माने सिंगर और एक्टर अदनान सामी को कोन नहीं जानता हैं। उन्होंने दिल को छु जाने वाले गाने गाकर बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई हैं। बता दें कि सामी ने साल 1995 में पाकिस्तानी फिल्म इंडसटी में बतौर एक्टर डेब्यू किया था और ये फिल्म सुपर हिट साबित हुई थी, लेकिन साल 2011 से अदनान भारत में ही रह रहे हैं। सामी ने हाल ही में अपनी एक तस्वीर को सोशल मीडीया पर साझा किया हैं,जिसमें सिंगर को पहचानना बेहद ही मुस्किल हैं। यहां तक की उनके फैंस खुद ही अदनान की तस्वीरों को देखकर हैरान हैं।

एक ऐसा वक्त था जब अदनान सामी 230 केजी के हुआ करते थे। अगर आज आप इन गोलू-मोलु एक्टर को देखेंगे तो पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। अदनान ने इस तस्वीर में काले रंग की टीशर्ट और आंखों पर चश्मा लगाया हुआ हैं। इस वक्त अदनान अपनी फैमिली के साथ मालदीव घूमने के लिए गए हैं। वहीं की तस्वीर उन्होंने शेयर की हैं। जिसे देख लोगों को खुशी के साथ-साथ हैरानी हो रही हैं।उनके पोस्ट किए गए फोटो पर एक फैंस ने लिखा कि आपकी उम्र दुबारा लोट रही हैं,वहीं दूसरा लिखता हैं कि तुम कौन हो?

पहले उनका वजन 230 किलो था और ये ही कारण हैं कि उनके घुटनों पर जोर पड़ने लग गया था। डॉक्टर को दिखाने पर कहा गया कि अगर वो अपना वजन कम नहीं करेंगे तो वो केवल 6 महीनों के लिए ही जिंदा रहेंगे। डॉक्टर की इस बात को चुनौती समझ कर उन्होंने अपना वजन घटा लिया हैं। जानकारी के मुतबिक सिंगर ने केवल 11 महीनों में अपना 165 किलो वजन कम किया हैं।

Leave a comment