राखी सावंत ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग को दी खुली चुनौती, अदाकारा ने कह दी ये बात

राखी सावंत ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग को दी खुली चुनौती, अदाकारा ने कह दी ये बात

Rakhi Swant: बॉलीवुड की फिल्म राखी सावंत अक्सर किसी न किसी चीज को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है। जहां एक तरफ हाल फिलहाल में अदाकारा अपने पति आदिल को लेकर खूब चर्चा में बनी हुई थी।वहीं दूसरी तरफ राखी सावंत को लॉरेंस बिश्नोई गाय की तरफ से जान से मारने की धमकी भी दी गई है। इस बात का खुलासा खुद राखी सावंत ने सोशल मीडिया के जरिए दिया था।इसी के साथ एक बार फिर राखी सावंत ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग को मुंहतोड़ जवाब दे दिया है।

बता दें कि राखी सावंत ने मीडिया से बातचीत करते हुए सलमान खान को सपोर्ट किया है। अदाकारा ने ज्ञान को खुली चुनौती देते हुए कहा है कि वो उनकी जान ले लें, लेकिन सलमान खान को छोड़ दें। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल राखी सावंत से पूछा गया था कि सलमान खान के साथ-साथ अब उनको भी जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इसका जवाब देते हुए राखी ने कहा मैं आज ईद के दिन बोल रही हूं साफ-साफ। मेरा भाई को हाथ मत लगाना। भाई की बहन की जान से अगर आप लोगों का पेट भरता है, तो बेशक मेरी जान ले लो।

दरअसल मीडिया से बात चीत करते हुए राखी ने कहा कि मैं कहती हूं सलमान खान एक नेक इंसान है। गरीबी अन्य के दाता है,एक लेजेंड है। सलमान भाई के लिए दुआ करो,वो लोगों के लिए इतना करते हैं। मैं चाहती हूं सलमान भाई के दुश्मनों की आंखें फूट जाए। उनकी याददाश्त शक्ति खत्म हो जाए.. मैं अल्लाह से दुआ करती हूं कि कोई मेरे सलमान भाई के लिए बुरा न सोचे। इतना ही नहीं, राखी सावंत ने बिश्नोई समाज से माफी मांगी। कान पकड़कर उठक-बैठक भी किए। हाथ जोड़े कि वह सलमान खान भाई की तरफ से बिश्नोई समाज से माफी मांगती हैं। कहती हैं कि एक्टर पर बुरी नजर मत रखो। उनको टारगेट न करो।

Leave a comment