
नई दिल्ली: बॉलीवुड के हैंडसम अभिनेताओं मेंशुमार ऋतिक रोशन का हर कोई दिवाना है। एक्टर अपने लुक के जरिए फैंस को आकर्षित करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। 48 साल की उम्र में भी अभिनेता अपनी फिटनेस और चार्म से खूब तारीफ बटोरते रहते हैं। बता दें कि हाल ही में एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है जिसमें उनका बेहद ही हैंडसम लुक देखने को मिला है।
दरअसल करण जौहर की बर्थडे पार्टी में अभिनेता अपनी कथित गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ नजर आए थे। पार्टी के दौरान दोनों काफी अच्छे लग रहे थे और खुश नजर आ रहे थे। पार्टी से पहले अभिनेता ने अपनी खींची गई तस्वीर को आज सुबह सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। ऋतिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की है। इस पोस्ट में ऋतिक का करण जौहर की पार्टी वाला लुक नजर आ रहा है। अभिनेता मिरर सेल्फी लेते दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर में अभिनेता काले रंग के सूट में हमेशा की तरह हैंडसम लग रहे हैं। वहीं फोटो शेयर कर ऋतिक ने लिखा- 'कल रात...दाढ़ी के साथ आखिरी पोस्ट'।
ऋतिक के पोस्ट को पढ़कर ऐसा लग रहा है कि अभिनेता का ये लुक अब देखने को नहीं मिलेगा। ऋतिक का ये लुक देखने के बाद फैंस उनकी तस्वीर पर लाइक्स और कमेंट्स की बौछार कर रहे हैं। कुछ ही देर में फोटो पर 15 लाख से ऊपर लाइक्स आ चुके हैं। एक फैन ने तो उन्हें इंटरनेशनल हैंडसम और ग्रीक गॉड तक बता डाला। एक यूजर ने लिखा- दाढ़ी के साथ आखिरी पोस्ट क्यों?...क्रिश 4 की शूटिंग करने जा रहे हैं?
Leave a comment