Bollywood: सालों का इंतजार हुआ खत्म, गोविंदा ने भांजे को किया माफ, कहीं ये बड़ी बातें

Bollywood: सालों का इंतजार हुआ खत्म, गोविंदा ने भांजे को किया माफ, कहीं ये बड़ी बातें

नई दिल्ली: वो दिन आ ही गया जिसका कृष्णा को सालो से इंतजार था। बता दें कि कृष्णा और गोविंदाके बीच मनमुटाव खत्म हो गया है। एक्टर गोविंदा ने अपने भांजे कृष्णा को 6 साल बाद माफ कर दिया है। वहीं अपने मामा-मामी को मनाने के लिए डेढ़ महीने पहले सोशल मीडिया के जरिए माफी मांगी थी जिस बीच उनकी आंखे भी भर आई थी। लेकिन अब गोविंदा ने उन्हें माफ कर दिया है।

आपको बता दें कि सालों से चल रहे इस झगड़े को खत्म करने का क्रेडिट जाने माने होस्ट मनीष पॉल को जाता है। दरअसल, मनीष पॉल का पॉडकास्ट शो में पिछले दिनों कृष्णा ने रोते हुए अपने मामा गोविंदासे माफी मांगी थी। शो में कृष्णा ने कहा था वो बाहर वालों की बातों पर भरोसा ना करें। वो उनसे बहुत प्यार करते हैं और यही सच है।वहीं कृष्णा के बाद अब बॉलीवुड के हीरो नं. 1 गोविंदा इस शो में पहुंचे। इस दौरान मनीष पॉल ने गोविंदासे कहा-कृष्णा यहां पर आकर माफी मांगकर गया है।

गोविंदाने मनीष पॉल के टॉक शो पर कहा- 'कृष्णा और आरती मेरी पसंदीदा दीदी के बच्चे हैं। मुझे उनसे बहुत प्यार मिला। आप लोग वो सुख नहीं भोग पाए मुझे उसका बहुत दुख है। मैं ऐसा नहीं हूं। मैं आपके दुख की वजह नहीं बनना चाहता हूं। मैं नहीं चाहता हूं कि मेरे व्यवहार से आप लोग परेशान रहें। आपके लिए मेरी तरफ से सदैव माफी है। आप खुश रहे हैं और जीवन में अच्छा करें। ऑल द बेस्ट, मेहनत करते रहो।'

Leave a comment