BMW की ‘2 Series Performance Edition Launched’ कार लॉन्च, इतने लाख रूपये है एक्स शोरूम की कीमत

BMW की ‘2 Series Performance Edition Launched’ कार लॉन्च, इतने लाख रूपये है एक्स शोरूम की कीमत

BMW 2 Series Performance Edition Launched: बीएमडब्ल्यू के शौकीन के लिए खुशखबरी है। बता दें कि कंपनी ने अपनी 2सीरीज ग्रैन कूप एम परफॉर्मेंस एडिशन को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 46लाख रुपये रखी गई है। वहीं एम परफॉर्मेंस एडिशन केवल पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है और यह एक लिमिटेड एडिशन मॉडल है।

दरअसल बीएमडब्यू ने अपनी 2सीरीज़ एम परफॉर्मेंस एडिशन केवल सैफायर ब्लैक कलर में लॉन्च की है। इस कार का इंटीरियर ब्लैक और बेज कलर में दिया गया है। वहीं स्पेशल एडिशन में ग्रिल, ड्राइव सेलेक्टर, बैज और पोखर लैंप जैसे एम परफॉर्मेंस पार्ट्स दिए गए हैं। फ्रंट बम्पर के साथ-साथ ग्रिल और विंग मिरर में इन्सर्ट सेरियम ग्रे कलर मिलता है।

कार के फीचर्स और कीमत

वहीं फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो  बीएमजब्यू 2सीरीज एम परफॉर्मेंस एडिशन में दो 10.25-इंच डिस्प्ले दिए गए हैं। जिसमें एक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए और एक इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए है। साथ ही एक वायरलेस चार्जर, हेड-अप डिस्प्ले, रिवर्स कैमरा और 10-स्पीकर साउंड सिस्टम भी शामिल है। इस कार की कीमत 46लाख रुपये रखी गई है, जो 220i एम स्पोर्ट प्रो और 220डी एम स्पोर्ट ट्रिम्स से 50,000रुपये अधिक है, और 220i एम स्पोर्ट ट्रिम से 2.5लाख रुपये अधिक है।

179 hp पॉवर और 280 Nm का टॉर्क जेनरेट

इसके अलावा इसमें स्टैंडर्ड तौर पर छह एयरबैग, सभी यात्रियों के लिए थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट, ईबीडी के साथ एबीएस, आईएसओफिक्स एंकर और रन-फ्लैट टायर दिए गए हैं। इस कार में केवल एक 2.0लीटर, चार-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 179 hp पॉवर और 280 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है। यह कार केवल 7.1सेकंड में 0-100किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

Leave a comment