'नहीं छू जाएगी कोई भी मस्जिद', वक्फ बिल पर बीजेपी का बड़ा बयान

'नहीं छू जाएगी कोई भी मस्जिद', वक्फ बिल पर बीजेपी का बड़ा बयान

Row on Waqf Bill: वक्फ बिल के मुद्दे पर देशभर में सियासी संग्राम जारी है। कई राज्यों में मुस्लिम समुदायों के लोग सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। बता दें कि संसद के दोनों सदनों से वक्फ बिल पास हो चुका है और अब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हस्ताक्षर के बाद ही कानून की शक्ल अख्तियार कर लेगा। केंद्र सरकार लगातार वक्फ बिल के फायदे गिना रही है और कह रही है कि इसके जरिए किसी भी तरीके से मुस्लिमों के निशाना नहीं बनाया जाएगा. सियासी हड़कंप के बीच अब भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी है।
 
क्या बोले रविशंकर प्रसाद?
भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'वक्फ बिल का लाभ मुस्लिम समुदाय की महिलाओं को होगा और इस बिल के जरिए पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस बिल को लेकर विपक्षी राजनीतिक दल लगातार भ्रम फैला रहे हैं लेकिन किसी भी मस्जिद, पूजा स्थल या कब्रिस्तान को नहीं छुआ जाएगा।'
 
'सशक्त होंगी मुस्लिम महिलाएं'
पूर्व कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'वक्फ बिल की मदद से मुस्लिम महिलाएं सशक्त होंगी। इस बिल के जरिए विधवाओं तथा समुदाय के हाशिए पर पड़े लोगों की मदद की जाएगी। वक्फ धार्मिक संस्था नहीं बल्कि ये एक कानूनी या वैधानिक संस्था है। वक्फ का संपत्ति पर कोई अधिकार नहीं है क्योंकि वक्फ बनने के बाद संपत्ति अल्लाह के पास जाती है। भारत में मौजूदा वक्त में सबसे ज्यादा वक्फ संपत्तियां हैं लेकिन ये बताया जाए कि वहां कितने अस्पताल, विश्वविद्यालय और प्रशिक्षण केंद्र बने। क्या जमीन और संपत्ति का इस्तेमाल वैसे ही हो रहा है जैसे कि इसे दान करने वाले व्यक्ति ने चाहा था या चंद लोग अपनी जेबें भरने में लगे हैं? पूरे देश के लोगों को एक स्वर में वक्फ बिल की प्रशंसा करनी चाहिए।'
 

Leave a comment