दिल्ली वायु प्रदूषण को लेकर बीजेपी नेता ने AAP पर लगाया आरोप, जानें क्या कहा

दिल्ली वायु प्रदूषण को लेकर बीजेपी नेता ने AAP पर लगाया आरोप, जानें क्या कहा

Delhi Air Pollution: दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण का लेवल बढ़ता जा रहा है। इसे लेकर दिल्ली के मंत्री परवेश वर्मा ने कहा कि आज, 18 दिसंबर को संसद में वायु प्रदूषण पर चर्चा की जा रही है। आपके सामने वे सभी कार्य हैं जो किसी भी सरकार को प्रदूषण से छुटकारा दिलाने के लिए पूरे करने चाहिए थे। चाहे वह कचरे के ढेर को हटाना हो, फुटपाथों की मरम्मत करना हो, ई-कचरा प्रबंधन हो, यमुना की सफाई हो या फिर सड़कों की सफाई हो।

AAP सरकार पर लगाया आरोप

इसके साथ ही परवेश वर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार को ये सभी कार्य पिछले 11 सालों में कर देने चाहिए थे। अगर आम आदमी पार्टी की सरकार ने इनमें से आधे कार्य भी कर दिए होते, तो हमें केवल शेष कार्य ही करने पड़ते, लेकिन अरविंद केजरीवाल और आप सरकार ने पिछले 11 सालों में एक भी कार्य नहीं किया है।

केजरीवाल पीएम पर उठाया सवाल

वहीं, केजरीवाल ने कहा कि अभी तक ये कहा जाता था की पंजाब की पराली की वजह से दिल्ली में प्रदूषण बढ़ रहा है, लेकिन अब पंजाब में पराली नहीं जल रही है दिल्ली सरकार को उचित कदम उठाने चाहिए। दिल्ली में जब तक हमारी सरकार थी तब तक दिल्ली के लोगों ने इतना प्रदूषण नहीं देखा। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि दिल्ली सरकार ने ग्रेप 4 लागू नहीं किया ये सिर्फ कागजों में ही लागू हुआ। पीएम जी का एक शब्द नहीं आया देश की राजनीति गैस चैंबर बनी हुई है, सरकार की इनकी नीयत सही नहीं है।

बीजेपी सांसद ने दिया वैज्ञानिक अध्ययन का सुझाव

वायु प्रदूषण को लेकर बीजेपी सांसद कमलजीत सहरावत ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण का लेवल चिंता का विषय है, लेकिन पिछले 26-27 सालों से दिल्ली में बीजेपी की सरकार नहीं थी। हमें पता चला है कि दिल्ली सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया था। बीजेपी सरकार फरवरी में सत्ता में आई। सत्ता में आते ही सीएम रेखा गुप्ता ने पानी के छिड़काव की व्यवस्था की, फिर भी ये उपाय काम नहीं आया। एक वैज्ञानिक अध्ययन किया जाना चाहिए और प्रदूषण के वैज्ञानिक कारणों को दूर करने के लिए कदम उठाए जाएंगे। दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार इस बारे में सतर्क हैं और काम किया जा रहा है। 

Leave a comment