राम मंदिर और वक्फ के बाद अब इन एजेंडों पर है मोदी सरकार की नजर

राम मंदिर और वक्फ के बाद अब इन एजेंडों पर है मोदी सरकार की नजर

BJP Next Step: केंद्र सरकार एक के बाद एक पीएम मोदी के नेतृत्व में तैयार अपने एजेंडों पर काम कर रही है। राम मंदिर, अनुच्छेद 370, तीन तलाक और वक्फ कानून के बाद अब भारतीय जनता पार्टी का अगला लक्ष्य क्या होगा, इस पर ही सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। अपने कार्यकाल में बीजेपी कई बड़े विवादास्पद एजेंडा पर काम कर चुकी है और अब उसकी नजरें बाकी बचे मुद्दों को कानून की शक्ल देना या उन्हें सफल करने पर हैं।

किन एंजेडों पर काम करेगी बीजेपी?

यूं तो बीजेपी के पिटारे में कई एजेंडे हैं जिसपर वो काम कर रही है लेकिन उसके सबसे मुख्य एजेंडे में मथुरा-काशी विवाद, यूनिफॉर्म सिविल कोड का पूर्ण कार्यान्वयन और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) शामिल है।

आइए अब आपको इन मुद्दों के बारे में विस्तार से बताते हैं-

मथुरा-काशी विवाद-

आरएसएस के बड़े नेता दत्तात्रेय होसबोले ने हाल ही में मथुरा-काशी विवाद को लेकर बयान दिया। यूं तो बीजेपी ने विवाद को अपने मेनिफेस्टो में जगह नहीं दी लेकिन जाहिर तौर पर वो इस मुद्दे का समाधान न्यायालय के जरिए करना चाहती है। इस संबंध में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि विवादास्पद धार्मिक मामलों का फैसला अदालतों और संविधान के जरिए होगा। फिलहाल ये मामला कोर्ट में हैं।

यूनिफॉर्म सिविल कोड-

एकसमान नागरिक संहिता, देश के सभी लोगों को एक समान नागरिकों के लिए एक एकीकृत कानूनी ढांचे की बात करता है। उत्तराखंड में तो ये पहले से ही लागू है और अब अन्य राज्यों में भी लागू करने की बात कही जा रही है। बीजेपी के इस एजेंडे का विपक्षी राजनीतिक दलों ने खुलकर विरोध किया है।

राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर-

NRC यानी कि नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स में देश के वैध नागरिकों के नाम और उनकी पहचान से संबंधित जानकारी दर्ज किए जाने की बात शामिल है। NRC का उद्देश्य अवैध प्रवासियों को बाहर का रास्ता दिखाना है। 2019 के चुनावी घोषणापत्र में बीजेपी ने NRC को देशभर में लागू करने की बात कही थी।

Leave a comment