पटना में भाजपा का विरोध प्रदर्शन, आपस में भिड़े कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ता

पटना में भाजपा का विरोध प्रदर्शन, आपस में भिड़े कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ता

Bihar Chunav: पटना में चल रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ता और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। इस दौरान एक दूसरे पर डंडों से हमला किया। पटना में चल रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ता और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। इस दौरान एक दूसरे पर डंडों से हमला किया। दरअसल, दरभंगा में गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी के लिए अपमानजनक शब्दों का उपयोग किया गया। इसे लेकर भाजपा ने शुक्रवार दोपहर पटना में कांग्रेस मुख्यालय के बाहर हल्ला बोल दिया। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और जमकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।

इसी दौरान दोनों ही पार्टियों के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते दोनों आपस में भिड़ गए। मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनके दफ्तर का गेट तोड़ दिया था, जिसके बाद दोनों पार्टी के कार्यकर्ता एक दूसरे पर लाठी बरसाने लगे।

पुलिस कर रही पूछताछ

बता दें कि घटना सिमरी थाना क्षेत्र के बिठौली चौक पर हुई थी, जहां कांग्रेस से जुड़े कार्यक्रम के दौरान मंच से पीएम मोदी के खिलाफ गाली-गलौज की गई। आयोजनकर्ता मोहम्मद नौशाद ने विवाद के बाद सफाई दी कि अभद्र टिप्पणी एक बाहरी शख्स ने की थी, हालांकि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। उसी मामले में भोपुरा गांव निवासी रफीक रिजवी उर्फ राजा को पुलिस हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। 

Leave a comment