NDA सरकार पर बरसे तेजस्वी, बोले - खटारा सरकार ने बर्बाद कर दी दो पीढ़ियां

NDA सरकार पर बरसे तेजस्वी, बोले - खटारा सरकार ने बर्बाद कर दी दो पीढ़ियां

Bihar Politicsआरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार में एनडीए सरकार की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि राज्य में 15साल पुरानी गाड़ियों पर प्रतिबंध है क्योंकि वे प्रदूषण फैलाती हैं, लेकिन 20साल पुरानी "जोड़-तोड़ और पलटा-पलटी" वाली सरकार कैसे चल सकती है?

बता दें कि, तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि बीते 20सालों में बिहार में बेरोजगारी, गरीबी, भ्रष्टाचार और अपराध बढ़ा है। लाखों लोग पलायन कर चुके हैं। उन्होंने सरकार को "बोझ" बताते हुए इसे बदलने की जरूरत पर जोर दिया।

बीजेपी का पलटवार -"तेजस्वी भ्रम फैला रहे"

बीजेपी ने तेजस्वी यादव के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। पार्टी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि तेजस्वी यादव जनता को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि तेजस्वी को पहले अपने 17महीने के कार्यकाल की असफलताओं पर ध्यान देना चाहिए।

आरक्षण के मुद्दे पर बीजेपी को घेरा

तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर आरक्षण को लेकर भी हमला किया। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी "आरक्षण चोर" और "आरक्षण खोर" है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने जातिगत जनगणना के बाद आरक्षण बढ़ाकर 65%किया था, लेकिन एनडीए सरकार इसे संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल नहीं कर पाई, जिससे यह कानूनी विवादों में फंस गया।

50,000युवाओं का भविष्य खतरे में - तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने दावा किया कि आरक्षण लागू नहीं होने से अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़े वर्ग के 50,000से अधिक युवाओं की नौकरियां चली गईं। उन्होंने जनता से अपील की है कि वे एनडीए सरकार को सबक सिखाएं।

बिहार चुनाव से पहले सियासी घमासान तेज

बिहार में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। तेजस्वी यादव लगातार एनडीए सरकार पर हमलावर हैं, जबकि बीजेपी उनके आरोपों का जवाब देने में पीछे नहीं हट रही। आने वाले दिनों में यह सियासी घमासान और तेज होने की संभावना है।

Leave a comment