
Patna Road Accident: बिहार के पटना जिल में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां एक ऑटो और हाइवा ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, 5 लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया।
यह हादसा पटना सिटी अनुमंडल के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के सिगारियामा के पास शनिवार की सुबह हुआ। जहां एक ऑटो और हाइवा ट्रक की आमने-सामने टक्कर में 8 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 7 महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। ऑटो में सवार सभी लोग शनिवार की सुबह भादो की अमावस्या सुबह गंगा नदी में डुबकी लगाकर लौट रहे थे, लेकिन लौटते वक्त सड़क पर मौत ने आकर उन्हें घेर लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेम्पो के परखच्चे उड़ गए और कई शव सड़क पर बिखर गए। मौके पर ही सन्नाटा पसर गया, आसपास खड़े लोग चीखते-चिल्लाते रह गए।
5 लोग गंभीर रूप से घायल
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। सभी लोग ऑटो से गंगा स्नान करने फतुहा जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। मरने वालों की पहचान की जा रही है।
Leave a comment