
पटना: बिहार के पटना में नीतीश कुमार के घर घेराव करने जा रहे कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके साथ ही कांग्रेस के यूथ राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभान समेत 30 से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है।
हिरासत में जाने से पहले कन्हैया कुमार ने कहा कि बीजेपी ने नीतीश कुमार को जकड़ के रखा है। लेकिन होना उल्टा चाहिए था, क्योंकि नीतीश कुमार के वजह से ही केंद्र में मोदी सरकार चल रही है। बता दें कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा पलायन और बेरोजगारी के खिलाफ पदयात्रा निकाली गई। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया।
कन्हैया कुमारी की बिहार यात्रा बोले तेजस्वी यादव
कन्हैया कुमार की बिहार यात्रा पर तेजस्वी यादव ने कहा, 'बेरोजगारी हटाओ यात्रा। संविधान बचाओ यात्रा, आरक्षण बढ़ाओ यात्रा, ये सब पूरे देश में हमने शुरू किया था। जो देश के असल मुद्दे हैं। उन्होंने कहा कि देश के उनको हमने ही पहले उठाया है। मेरी लड़ाई ही बेरोजगारी से है। अब अगर दूसरे दल भी सड़क पर आ रहे हैं तो अच्छी बात है।
कई लोगों को हिरासत में लिया गया- पुलिस
कांग्रेस के प्रदर्शन पर पुलिस अधिकारी कृष्ण मुरारी ने कहा, "जो भी प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे थे हमने उन्हें हिरासत में लेने की कोशिश की है। कई लोगों को हिरासत में लिया गया है। सभी लोगों को हम कोतवाली थाना लेकर जा रहे हैं। इन लोगों को पहले शांतिपूर्ण प्रदर्शन की सूचना दी गई थी। भीड़ काफी उग्र थी इसलिए वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया गया है। कन्हैया कुमार को भी हिरासत में लिया गया है।
Leave a comment