‘...लालू यादव से मांगी थी माफी’ नीतीश कुमार को लेकर तेजस्वी यादव ने किया बड़ा दावा

‘...लालू यादव से मांगी थी माफी’ नीतीश कुमार को लेकर तेजस्वी यादव ने किया बड़ा दावा

पटना: नीतीश कुमार को लेकर तेजस्वी यादव ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि जब 2022 में नीतीश कुमार ने एनडीए छोड़ा था, उस समय उन्होंने आरजेडी के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से धोखा देने के लिए माफी मांगी थी।

एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि 2022 में एनडीए छोड़ते वक्त नीतीश कुमार ने मेरे माता-पिता को बताया था कि भाजपा उनकी पार्टी को तोड़ने में लगी है। उन्होंने कहा कि हम लोग उन भरोसा करने के इच्छुक नहीं थे, लेकिन बाद हमने सभी नेताओं से बातचीत की। साथ ही सबकी राय ली। उसके बाद हम लोग गठबंधन के लिए मान गए।

आप सब भलीभांति जानते हैं कि हमारे मुख्यमंत्री कैसे हैं- तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने कहा कि आप सब भलीभांति जानते हैं कि हमारे मुख्यमंत्री कैसे हैं, वे किसी की बात नहीं सुनना चाहते। वह कहते थे 'मैं मर जाऊंगा, लेकिन भाजपा में नहीं होऊंगा'। उन्होंने कहा कि हमलोग भोले भाले लोग हैं। इसलिए इस बार किसी भी कीमत पर चाहे कितना भी सहना पड़े कितना भी कुर्बानी देना पड़े, हम नीतीश कुमार को लेकर चलेंगे और 2024 में भाजपा और नरेंद्र मोदी को सत्ता से बेदखल करने का काम करेंगे।

पीएम मोदी पर तेजस्वी यादव ने कसा तंज

तेजस्वी यादव ने कहा कि आज राहुल गांधी आए हैं, हम उनका स्वागत करते हैं। ये देशभर में घूम कर देश को जोड़ने का काम रहे हैं, ये बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि हमने पहले भी कहा था कि मोदी जी झूठ बोलने के फैक्ट्री हैं, वे झूठ बोलने के होलसेलर, उत्पादक और डिस्ट्रीब्यूटर हैं।"

Leave a comment