‘कौन क्या बोलता है उसके चक्कर में मत आइए’ लालू पर नीतीश कुमार का पलटवार

‘कौन क्या बोलता है उसके चक्कर में मत आइए’ लालू पर नीतीश कुमार का पलटवार

पटना: RJD प्रमुख लालू यादव के 'दरवाजा खुला है' वाले बयान पर बिहार CM नीतीश कुमार ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कहा, "कौन क्या बोलता है उसके चक्कर में मत आइए। हम सब एक साथ हो गए हैं, जैसे पहले थे। जो गड़बड़ी हुई है उसकी जांच होगी। चीजें ठीक नहीं चल रही थीं, इसलिए हमने उन्हें (RJD) छोड़ दिया।

नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला और RLD प्रमुख जयंत चौधरी के INDIA गठबंधन से दूर होने पर बिहार CM नीतीश कुमार ने कहा, "हमने तो बहुत कोशिश की थी। हम नाम भी दूसरा दे रहे थे। यह(INDIA गठबंधन) तो वैसे भी खत्म हो गया था। हम बिहार के हित में काम करते रहेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार NDA को पिछली बार से ज्यादा संख्या में सीटें मिलेंगी, हमें पूरा भरोसा है।

नीतीश कुमार के लिए दरवाजा खुला रहता है- लालू यादव

आपको बता दें कि पत्रकारों से बातचीत के दौरान लालू यादव ने कहा, नीतीश कुमार के लिए दरवाजा खुला रहता है। आएंगे तो देखेंगे। कल मिले थे। बधाई दे दी है। लेकिन लालू प्रसाद यादव ने यह भी कहा है कि नीतीश कुमार को पाला बदलने की आदत है। हम लोगों नहीं सोचे थे कि नीतीश कुमार ऐसा करेंगे। वहीं किसान आंदोलन को लेकर लालू यादव ने कहा कि हमलोग किसान आंदोलन के साथ हैं। किसानों को पूरा समर्थन है। रोजी और रोजगार खत्म हो गया है।

Leave a comment