
Bihar Crime: बिहार के नवादा जिले में एक दिल दहलाने वाला हत्याकांड सामने आया है, जहां एक जीजा ने अपनी 16वर्षीय साली सइना परवीन की बेरहमी से हत्या कर दी और फरार हो गया। रजौली थाना क्षेत्र के मसई मोहल्ले में हुई इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है। सइना के पिता मोहम्मद अख्तर ने हत्या का आरोप अपने दामाद मोहम्मद आशिफ पर लगाया है। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है और फरार आरोपी की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी है।
2021में भगा ले गया था नाबालिग साली को
मोहम्मद आशिफ का अतीत भी विवादों से भरा रहा है। वर्ष 2021में उसने अपनी नाबालिग साली सइना परवीन को बहला-फुसलाकर भगा लिया था। तब सइना केवल 12वर्ष की थी। आशिफ ने अपनी पत्नी हसीना परवीन और दो बच्चों को छोड़कर सइना को स्कूल जाते समय रास्ते से ले गया था। सइना के पिता ने हिसुआ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आशिफ को नामजद आरोपी बनाया गया था, लेकिन पुलिस ने उस समय कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। परिजनों का कहना है कि इस लापरवाही के कारण यह दुखद घटना हुई।
हत्या के कारण अस्पष्ट
रजौली पुलिस ने घटनास्थल से सइना का शव बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अभी तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। मोहम्मद आशिफ घटना के बाद से फरार है, और पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है। इस मामले ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं, क्योंकि पहले की शिकायत पर कार्रवाई न होने से परिजनों में आक्रोश है। पुलिस ने जांच तेज कर दी है ताकि आरोपी को जल्द पकड़ा जा सके और इस हत्याकांड की सच्चाई सामने आए।
Leave a comment