भोजपुर में भीषण सड़क हादसे में 6 की मौत, महाकुंभ से लौट रहा था पूरा परिवार

भोजपुर में भीषण सड़क हादसे में 6 की मौत, महाकुंभ से लौट रहा था पूरा परिवार

Bhojpur Road Accident: बिहार के आरा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है। ये हादसा आज शुक्रवार की सुबह हुआ। जब महाकुंभ से स्नान कर वापस घर लौट रहे एक परिवार की कार और कंटेनर एक-दूसरे से टकरा गई। ये टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के तुरंत बाद पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचते ही सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कैसे हुए ये हादसा?

दरअसल, ये हादसा आरा-मोहनिया हाईवे पर भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुल्हिनगंज बाजार पेट्रोल पंप के पास हुआ। जिसमें एक ही परिवार के 6लोगों की मौत हो गई। ये हादसा तब हुआ जब परिवार महाकुंभ से स्नान कर वापस घर लौटा रहा था। तभी उनकी कार एक कंटेनर से टकरा गई। इस मामले में पुलिस ने बताया कि कार तेज रफ्तार में आ रही थी। इसी दौरान वह सड़क किनारे खड़े कंटेनर ट्रक से भिड़ गई। कार की रफ्तार तेज होने की वजह से कार की बोनट और इंजन के परखच्चे उड़ गए हैं।

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस का कहना है कि कार चालक को झपकी आ गई थी, इसलिए ये हादसा हुआ। इसके बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि हादसे में 6लोगों की मौत हो हुई है। जिसमें चार महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं।

मरने वालों की पहचान संजय कुमार (62), करुणा देवी (55), लालबाबू सिंह (25), आशा किरण (28), प्रियम कुमारी (20) और जूही रानी (20) के रूप में हुई हैं। मृतक परिवार पटना के न्यू जक्कनपुर थाना क्षेत्र की छपरा कॉलोनी का रहना वाला है।

Leave a comment