छावनी में तब्दील हुआ बिहार! जानें क्या है पूरा मामला

छावनी में तब्दील हुआ बिहार! जानें क्या है पूरा मामला

बिहार के सासाराम में पिछले 24 घंटे से भी ज्यादा समय से हिंसा चल रही है। शुक्रवार रात भी अलग-अलग इलाकों में हंगामा और पत्थरबाजी हुई है। जहां एक तरफ सासाराम मे रामनवमी के जुलूस के बाद दो पक्षों में तनाव का माहोल दिख रहा है। वहीं दूसरी तरफ अबतक इस महोल के बाद रोहतास जिले में धारा 144 लागू कर दिया गया है।

छावनी में तब्दील हुआ शहर

बता दें कि शरीफ के पहाडुपुर में शनिवार शाम को ताजा हिंसा के दौरान 12 राउंड गोलियों की बोछार कि गई थी। जबकि काशी तकिया में 6 राउंड फायरिंग हुई है। सासाराम में पुलिस टीम, स्पेशल टॉस्क फोर्स और पारा मिलिट्री फोर्स ने फ्लैग मार्च भी किया था। पूरा शहर में पुलिस छावनी में तब्दील हो चुका है और रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती हो चुकी है। रोहतास में शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी स्कूल, मदरसों और कोचिंग सेंटर्स को 4 अप्रैल तक बंद रखने का आदेश जारी किया है।

हिंसा में अब तक के अपडेट

1- हिंसा केस में अब तक 26 गिरफ्तार

2- रोहतास में सरकारी स्कूल-मदरसे 4 अप्रैल तक बंद

3- बिहार शरीफ में कर्फ्यू लागू

4- सासाराम में धारा 144 लागू

5- गृहमंत्री अमित शाह का सासाराम दौरा रद्द, नवादा में आज तय वक्त पर रैली

Leave a comment