
Muzaffarpur Accident: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है। जिले के सकरा थाना क्षेत्र में भीषण आग लगने की घटना में चार मासूम बच्चों की जलकर मौत हो गई। इस हादसे ने पूरे इलाके को शोक में डुब गया है। घटना सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही इस हादसे की जांच में जुट गई।
बताया जा रहा है कि आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते कई घर जलकर राख हो गए। इसी दौरान चार बच्चे आग की चपेट में आ गए और बाहर निकलने का मौका नहीं मिल पाया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। साथ ही जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवारों को राहत पहुंचाने की कवायद शुरू कर दी गई है।इस हादसे के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है। स्थानीय लोग बेहद सदमे में हैं और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।
Leave a comment