बिहार के NDA सांसदों से मुलाकात में मोदी के साथ ललन सिंह और चिराग, लेकिन मांझी क्यों नहीं थे मौजूद?

बिहार के NDA सांसदों से मुलाकात में मोदी के साथ ललन सिंह और चिराग, लेकिन मांझी क्यों नहीं थे मौजूद?

Bihar Politics: शुक्रवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के बिहार से आने वाले 30 सांसदों ने संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात का एक ग्रुप वीडियो सामने आया है, जिसमें जनता दल यूनाइटेड (JDU) के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास (LJP-R) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान प्रधानमंत्री मोदी के पास खड़े थे। हालांकि, हम पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी वीडियो में नहीं दिखाई दिए।

बता दें कि,जीतनराम मांझी बिहार विधानसभा चुनाव में 20 सीटों की मांग कर रहे हैं, अपने बयानों में अक्सर गठबंधन के बारे में उलझन दिखाते हैं। कभी वह गठबंधन को चुनौती देते हुए बयान देते हैं, तो कभी कहते हैं कि यह 'घर का मामला' है और इसे घर में ही सुलझा लिया जाएगा।

सांसदों की एकता का प्रतीक वीडियो

वीडियो में जेडीयू नेता ललन सिंह प्रधानमंत्री मोदी को एक किताब की कॉपी देते हुए दिखाई दिए। इसके बाद, भाजपा के दरभंगा सांसद गोपालजी ठाकुर पीएम मोदी को पाग और मखाना की माला पहनाते हुए नजर आए। पीएम मोदी को मधुबनी पेंटिंग की एक कलाकृति भी भेंट की गई। इस मुलाकात में 30 सांसद एक साथ दिखे।

सांसदों की उपस्थिति

प्रधानमंत्री मोदी के साथ ग्रुप वीडियो में उनके बाईं ओर जेडीयू के ललन सिंह और उनके पास पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, जेडीयू सांसद लवली आनंद, भाजपा सांसद विवेक ठाकुर और गोपालजी ठाकुर दिख रहे थे। प्रधानमंत्री मोदी के दाईं ओर लोजपा-आर के चिराग पासवान, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और भाजपा की राज्यसभा सांसद धर्मशिला गुप्ता उपस्थित थीं।

इस मुलाकात में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे। इनमें केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, पूर्व मंत्री रवि शंकर प्रसाद, राधा मोहन सिंह, राजीव प्रताप रूडी और लोजपा से लोकसभा सांसद शांभवी चौधरी, राजेश वर्मा, वीणा सिंह समेत अन्य नेता शामिल थे।

Leave a comment